चेन्नई हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख की सहायता का ऐलान

New Delhi, 30 सितंबर . तमिलनाडु के चेन्नई में एन्नोर थर्मल पावर प्लांट के पास हुए भीषण हादसे पर Prime Minister Narendra Modi ने गहरी संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को हर संभव मदद देने और घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Prime Minister कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “तमिलनाडु के चेन्नई में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं. इस मुश्किल घड़ी में मेरा पूरा साथ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पीएम राहत कोष से हर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन में हुई दुखद दुर्घटना से अत्यंत दुःखी हूं. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “एन्नोर में बीएचईएल के विद्युत संयंत्र निर्माण स्थल पर हुई दुर्घटना में असम के 9 श्रमिकों की मृत्यु की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने विद्युत मंत्री एसएस शिवशंकर और तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष जे राधाकृष्णन को तुरंत जाकर राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. मैंने मृतक श्रमिकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने और उनके शवों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है.”

गौरतलब है कि यह दर्दनाक हादसा Tuesday देर शाम चेन्नई के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट के पास निर्माण कार्य के दौरान हुआ. हादसे में मौके पर ही 9 मजदूरों की मौत हो गई. सभी मृतक असम के बताए जा रहे हैं. वहीं, Jharkhand का एक मजदूर घायल है, जिसका इलाज जारी है.

हादसे के बाद मृतकों के शवों को चेन्नई के रॉयापुरम स्थित स्टेनली Governmentी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. अस्पताल परिसर और शवगृह क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. Police मृतकों के पते की पुष्टि कर उनके परिजनों को सूचना देने में जुटी है.

तमिलनाडु बिजली बोर्ड (टीएनईबी) के चेयरमैन राधाकृष्णन ने स्टेनली अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

पीएसके/डीकेपी