पीएम मोदी ने सैन्य कार्रवाई की दी छूट, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन को यकीन- ‘ पाकिस्तान के होश उड़ेंगे’

पटना, 30 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है. पीएम के इस फैसले पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इस कदम से पाकिस्तान के होश उड़ने वाले हैं और भविष्य में उनके सामने संकट पैदा होगा.

तीनों सेनाओं को खुली छूट देने पर बुधवार को जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि जिस दिन का हम सभी देशवासियों को इंतजार था, वह आज आ गया है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार निश्चित रूप से ऐसे कदम उठाने जा रही है, जिससे पाकिस्तान स्तब्ध रह जाएगा और उसके लिए गंभीर संकट की शुरुआत हो जाएगी.

ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद पीएम मोदी हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. यही वजह है कि 29 अप्रैल को उनकी अध्यक्षता में तीनों सेनाओं की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सेनाओं को खुली छूट है. देश को अपनी सेनाओं पर विश्वास है.”

वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान ‘हमारी सरकार बनी तो बिहार से अपराध को खत्म कर देंगे’ पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने राजद नेता को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को बयान देने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए, क्योंकि उनका अतीत तो ऐसा नहीं बताता है. तेजस्वी के माता-पिता के कार्यकाल में बिहार में अपराध की क्या दिशा थी, किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

आरजेडी की सरकार में बिहार अपराध में डूबा हुआ था. खौफनाक नरसंहार बिहार ने देखा है. जिंदगी बचाने के लिए लोग पलायन कर रहे थे. इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल थे. नीतीश कुमार की सरकार में बिहार की कानून व्यवस्था में सुधार आया है. आज अगर कोई अपराध की घटना होती है, तो उस पर कार्रवाई की जाती है. नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों को बख्शा नहीं जा रहा है. राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित की गई है.

डीकेएम/केआर