New Delhi, 18 सितंबर . हेवी इक्विप्मेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी कोमैक के चेयरमैन माइक चो ने Thursday को पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे इस उम्र में भी एक वे बेहद ऊर्जावान लीडर हैं. पीएम मोदी का जन्मदिन बीते Wednesday को देशव्यापी कार्यक्रमों और स्वास्थ्य, कल्याण और विकास कार्यक्रमों की शुरुआत के साथ मनाया गया.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए चो ने कहा, “India दुनिया का शीर्ष स्तरीय और आशाजनक देश है. निश्चित रूप से India दुनिया में प्रति वर्ष सबसे तेज विकास दर वाला देश है. Prime Minister मोदी को लेकर मैं कह सकता हूं कि उनकी उम्र लगभग 75 वर्ष है, लेकिन वे बहुत ऊर्जावान हैं.”
चो ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि हम देखते हैं कि पीएम मोदी दुनिया की किसी भी बैठक, बड़ी बैठकों और यहां तक कि छोटी बैठकों में भी भाग ले रहे हैं. वे निश्चित रूप से आर्थिक या Political पक्ष के लिहाज से दुनिया के एक बहुत अच्छे और पूर्णतः योग्य लीडर हैं.
उन्होंने बताया कि वे 10 वर्ष पहले India आए थे. तब कोरिया के President की टीम में शामिल चो ने भी पीएम मोदी के साथ डिनर किया था.
उन्होंने कहा, “काश मुझे 10 वर्ष बाद उनसे दोबारा मिलने का मौका मिले. यह मेरे जीवन को शानदार बना देगा.”
चो ने आगे कहा, “मैं दोनों देशों के विकास को मजबूत सहयोग के तहत आगे बढ़ाना चाहता हूं. भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है और कोरियाई और भारतीय अर्थव्यवस्था के संबंध हमेशा उत्तम रहे हैं. मैं वाकई प्रतिष्ठित भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग करना चाहता हूं.”
दोनों देशों के सहयोग को लेकर चो ने कहा कि India और दक्षिण कोरिया बहुत समय से वैश्विक कंपनियों के विनिर्माण केंद्र रहे हैं. कोरिया के अधिकांश वैश्विक समूह पहले ही India में आकर अपने कारखाने स्थापित कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि हमारा सहयोग अन्य सभी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं अधिक विकसित होगा. दोनों देशों की आर्थिक वृद्धि की गति बदलेगी, रिकॉर्ड जल्द ही बदलेंगे. हम आपस में प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम साथ मिलकर सहयोग कर रहे हैं.”
चो ने कहा कि आजकल साम्यवादी और लोकतांत्रिक पक्ष दुर्भाग्य से आपस में लड़ रहे हैं. यह बद से बदतर होता जा रहा है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि मोदी एक अच्छे मध्यस्थ बनेंगे और सभी देशों के बीच शांति स्थापित करेंगे.
–
एसकेटी/