पीएम मोदी ने भारत-क्रोएशिया संबंधों की मजबूती पर जोर दिया, कई मुद्दों पर चर्चा

New Delhi, 18 जून . Prime Minister Narendra Modi अपने तीन देशों के दौरे के आखिरी पड़ाव में Wednesday को क्रोएशिया पहुंचे. इस दौरान राजधानी जाग्रेब में क्रोएशिया के Prime Minister आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने बातचीत की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. दोनों देशों के संबंध को मजबूत बनाने का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, “जाग्रेब में अपने मित्र Prime Minister आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ सार्थक बातचीत हुई. हमारी बातचीत में कई क्षेत्रों को शामिल किया गया, जिसका उद्देश्य भारत-क्रोएशिया के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाना है.”

उन्होंने लिखा, “हम रक्षा और सुरक्षा, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे. सेमीकंडक्टर, जहाज निर्माण, कनेक्टिविटी और अन्य क्षेत्रों में तालमेल भी बहुत फायदेमंद होगा.”

इससे पहले जाग्रेब स्थित फ्रांजो तुजमैन एयरपोर्ट पर Prime Minister मोदी का भव्य स्वागत खुद क्रोएशिया के Prime Minister आंद्रेज प्लेंकोविच ने किया. पीएम मोदी ने इस आत्मीयता के लिए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आभार जताते हुए कहा, “यह एक विशेष यात्रा है. मैं Prime Minister आंद्रेज प्लेंकोविच द्वारा एयरपोर्ट पर स्वागत किए जाने के इस विशेष भाव के लिए आभारी हूं.”

क्रोएशियाई Prime Minister प्लेंकोविच ने कहा कि यह यात्रा एक महत्वपूर्ण भू-Political समय पर हो रही है और इससे द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए एक नया अध्याय शुरू हो रहा है.

वहीं, सड़कों पर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग और स्थानीय नागरिक एकत्रित हो गए. “मोदी-मोदी”, “India माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के बीच पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिन्हें देखकर Prime Minister मुस्कराते नजर आए.

उल्लेखनीय है कि यह किसी भी भारतीय Prime Minister की क्रोएशिया की पहली ऐतिहासिक यात्रा है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

इससे पहले, India के पूर्व President रामनाथ कोविंद ने मार्च 2019 में क्रोएशिया की राजकीय यात्रा की थी, जहां उन्हें क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द किंग ऑफ टॉमिस्लाव’ से नवाजा गया था.

एससीएच/डीएससी