पीएम मोदी ने विकास पर लंबी लकीर खींची, जिसे बराबरी करनी होगी उसे तुष्टीकरण छोड़ना होगा : मनोज शर्मा

पटना, 20 मई . बिहार भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों के अंदर देश में विकास के पैमाने की एक लंबी लकीर खींची है. अपने शासनकाल में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास’ के तहत काम किया है.

शर्मा ने कहा कि यदि कोई अब प्रधानमंत्री मोदी की बराबरी भी करना चाहता है तो उसे तुष्टीकरण की नीति छोड़नी पड़ेगी. पिछले 10 वर्षों में किसी तरह की कोई तुष्टीकरण की नीति नहीं अपनाई गई. प्रधानमंत्री मोदी का चार फार्मूला गरीब, अन्नदाता, युवा और नारी का विकास रहा है. इस फार्मूले पर ही वे काम करते हैं.

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि तुष्टीकरण करने वाले लोग बताएं कि गरीब में कौन सी जाति, कौन सा धर्म होता है. गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले पांच साल में और तीन करोड़ घर बनाए जाएंगे. इससे पहले चार करोड़ घर गरीबों के लिए बनाए जा चुके हैं. गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ परिवारों को मुफ्त अनाज मिल रहा है.

भाजपा के पूर्व विधायक ने तुष्टीकरण करने वाली पार्टियों से सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इन चार विकास के फार्मूले में जाति धर्म कहां है? इसमें सभी जाति -धर्म के लोगों को फायदा मिल रहा है. इसमें किसी का रंग या जाति, धर्म नहीं पूछा जाता है.

एमएनपी/एबीएम