‘पीएम मोदी सर्वसमाज के हित में करते हैं काम’, ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान पर बोले जीतन राम मांझी

पटना, 25 मार्च . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ईद के अवसर पर देश के 32 लाख गरीब मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरित करने की घोषणा की है. यह अभियान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में चलाया जाएगा.

इस अभियान की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी भारत के सभी लोगों के हित में काम करते हैं. उनके दिमाग में जाति या धर्म का कोई भेदभाव नहीं होता. वह जरूरत के हिसाब से फैसले लेते हैं और सर्वसमाज के नेता हैं.”

मांझी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी में कांग्रेस नेताओं की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “हम पहले से कहते आए हैं कि एक जीव-जंतु है जिसे तराजू पर नहीं तौला जा सकता. कोई इधर भागेगा, कोई उधर. महागठबंधन में यही हाल है. ये लोग कभी एक साथ नहीं आ सकते.”

आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए मांझी ने कहा, “आरक्षण कोई छुपी हुई चीज नहीं है. जो लोग इस पर सवाल उठाते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि उनके शासनकाल में कितना आरक्षण दिया गया था.”

बिहार विधानसभा चुनाव में 40 सीटों की मांग के सवाल पर मांझी ने स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, “हमने यह नहीं कहा कि हमें 40 सीटें चाहिए. हमारा लक्ष्य है कि अगर हम 20 सीटें जीत लाते हैं, तो सरकार में हमारी भागीदारी मजबूत होगी. मुख्यमंत्री रहते हुए हमने जो फैसले लिए, उन्हें लागू कराने के लिए हमें ताकत चाहिए. इसके लिए 40, 35 या 25 सीटों पर लड़ें, लेकिन हमारा लक्ष्य 20 सीटें हासिल करना है.”

ईद के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा देश भर में सभी जरूरतमंद मुसलमानों के घरों तक मोदी किट पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा है. गरीब मुसलमान भी अच्छे से ईद मना सकें, इसलिए भाजपा उन्हें यह किट दे रही है. इसमें वे जरूरी चीजें होंगी, जिनका इस्तेमाल कर गरीब मुसलमान अपनी ईद मना सकते हैं. 32 लाख घरों तक यह किट पहुंचाया जाएगा. जो मुसलमान गरीब, यतीम, बेवा हैं, जिन्होंने रमजान के एहतमाम किया, उनके घर में भी ईद की खुशी होनी चाहिए, इसलिए भाजपा ने ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने का फैसला किया है.

एकेएस