भागलपुर की धरती से 24 फरवरी को तीन लाख किसानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी : दिलीप जायसवाल

पटना, 10 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार की धरती से लाखों किसानों से रूबरू होंगे. भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिहार भाजपा की टीम तैयारी में जुट गई है. सोमवार को भाजपा नेताओं ने पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक की. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अन्य नेता शामिल हुए.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाला है. वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस विशाल सभा में आसपास के 13 जिलों से करीब तीन लाख किसानों को आमंत्रित किया गया है, जहां पीएम मोदी किसानों के कल्याण, समृद्धि और विकास पर चर्चा करेंगे. किसानों के जीवन को कैसे सरल बनाया जाए, इसे लेकर पीएम मोदी किसानों से बात करेंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री 24 तारीख को बिहार आ रहे हैं. भागलपुर की धरती पर होने वाले इस दौरे की तैयारियों का समन्वय हमारे पदाधिकारी और मंत्री करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री का जोरदार स्‍वागत क‍िया जाएगा.”

बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आ रहे हैं . देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर से जारी करेंगे और भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर होगा, जब देश के किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि प्रधानमंत्री बिहार की धरती से जारी करेंगे.

डीकेएम/