पीएम मोदी ने अपने भाषण में नहीं किया चीन और ट्रंप का जिक्र : राहुल गांधी

New Delhi, 29 जुलाई . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Prime Minister Narendra Modi के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने अपने भाषणों में चीन का नाम तक नहीं लिया.

राहुल गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने अपने भाषण में कभी भी स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे थे. 29 बार ट्रंप ने सीजफायर की बात की, लेकिन उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया. सबस महत्वपूर्ण बात यह थी कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में चीन का नाम तक नहीं लिया. पूरा देश जानता है कि चीन ने Pakistan की मदद की, लेकिन Prime Minister और रक्षा मंत्री ने अपने भाषणों में चीन का नाम तक नहीं लिया.”

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने Prime Minister मोदी के Lok Sabha में दिए संबोधन पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने अपने दो घंटे के भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का पूरा श्रेय अपने कंधों पर लेने की कोशिश की. भाषण की शुरुआत में वे कह रहे थे कि देश के लोगों ने उनको समर्थन दिया. ये गलत है. देश के लोगों ने Government और भारतीय सेना को पूरी तरीके से समर्थन दिया, लेकिन अफसोस की बात यह है कि Prime Minister मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेने की कोशिश की. साथ ही पहलगाम हमले की जिम्मेदारी से वे भाग गए. उन्होंने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली और यही बात प्रियंका गांधी ने कही थी.”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने President ट्रंप और चीन को लेकर एक महत्वपूर्ण विषय उठाया था, लेकिन चीन का जिक्र पीएम मोदी ने एक बार भी नहीं किया. जिस चीन का जिक्र हमारे सेना के बड़े-बड़े अधिकारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि Pakistanी एयरफोर्स और डिफेंस को चीन ने समर्थन दिया है. उस चीन का एक बार भी पीएम मोदी ने जिक्र नहीं किया. साथ ही उन्होंने ट्रंप के सीजफायर को लेकर किए गए दावे का भी Prime Minister ने खंडन नहीं किया.”

एफएम/