पीएम मोदी ने दी इंजीनियर्स डे की बधाई, कहा- विश्वेश्वरैया ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में छोड़ी अमिट छाप

New Delhi, 15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Monday को इंजीनियर्स डे के अवसर पर महान इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने India के इंजीनियरिंग क्षेत्र पर विश्वेश्वरैया के अमिट योगदान को याद किया.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंजीनियर्स डे पर मैं सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनकी प्रतिभा ने India के इंजीनियरिंग क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी. मैं सभी इंजीनियरों को शुभकामनाएं देता हूं, जो अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प से विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन ला रहे हैं और कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. हमारे इंजीनियर विकसित India के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंजीनियर्स डे की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी इंजीनियरों को इंजीनियर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी दूरदर्शिता, नवाचार और समर्पण India को तकनीकी प्रगति के शिखर पर तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. India रत्न एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर, मैं उस महान इंजीनियर को नमन करता हूं जिन्होंने हमें इस परिवर्तनकारी पथ पर अग्रसर किया.”

Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, “भारतीय अभियांत्रिकी के शिल्पी डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन. उनकी स्मृति में मनाया जाने वाला इंजीनियर्स डे हमारे सभी इंजीनियर्स की प्रतिभा, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान का उत्सव है. देश के समर्पित इंजीनियर्स को मेरा हार्दिक अभिवादन. राष्ट्र के अवसंरचना विकास में आपकी अतुलनीय भूमिका है.”

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “India के नवनिर्माण में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन करने वाले महान अभियंता ‘India रत्न’ डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं राष्ट्र सेवा में रत सभी कर्मठ अभियंताओं को अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कृष्णराजसागर बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील वर्क्स, मैसूर संदल ऑयल एंड सोप कारखाना, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ मैसूर सहित अन्य कई महान उपलब्धियां विश्वेश्वरैय्या के ही कड़े प्रयासों से मिलीं. आपका संपूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है. मां भारती के गुणी सपूत के चरणों में प्रणाम.”

Union Minister मनोहर लाल ने विश्वेश्वरैया को याद किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आधुनिक India के निर्माण में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महान अभियंता, ‘India रत्न’ डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं राष्ट्र सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समस्त कर्मठ अभियंताओं को ‘अभियंता दिवस’ की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं.”

Union Minister पंकज चौधरी ने एक्स पर लिखा, “आधुनिक India के विश्वकर्मा और महान अभियंता, ‘India रत्न’ डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. कृष्णराजसागर बांध और बाढ़ नियंत्रण प्रणाली उनकी अद्भुत प्रतिभा के कुछ उदाहरण हैं. राष्ट्र के विकास और प्रगति के लिए समर्पित उनका जीवन आज भी सभी अभियंताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इस अवसर पर देश के सभी अभियंताओं को अभियंता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”

एफएम/