पीएम मोदी ने स्पष्ट किया, दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर का दबाव नहीं डाला : जगदंबिका पाल

New Delhi, 29 जुलाई . संसद के मानसून सत्र के दौरान Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विशेष चर्चा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ India के रुख को स्पष्ट करते हुए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की आलोचना की. BJP MP जगदंबिका पाल ने संसद में दिए गए पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की.

BJP MP जगदंबिका पाल ने से कहा, “16 घंटे की चर्चा के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर चर्चा करनी थी. लेकिन, विपक्ष लगातार एक सवाल उठा रहा था कि सीजफायर अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में हुआ.”

उन्होंने कहा, “आज संसद में खड़े होकर पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि दुनिया के किसी भी नेता ने हम पर सीजफायर के लिए दबाव नहीं डाला. पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि अमेरिका के उपPresident जेडी वेंस ने 9 मई की रात को बताया कि Pakistan हम पर बहुत बड़ा हमला करने वाला है, जिस पर उन्होंने चेताया कि अगर Pakistan की यह सोच है, तो उसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा.”

BJP MP ने कहा, “आगे के घटनाक्रम में सभी ने देखा कि कैसे Pakistan के 11 एयरबेस नष्ट हुए, जिनमें से आठ अभी भी आईसीयू में पड़े हुए हैं. Pakistan अब बाज आ जाए. अगर Pakistan अभी भी आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तो उसे आगे भी सबक सिखाया जाएगा.”

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कांग्रेस को Pakistan की भाषा नहीं बोलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों को भी कहा कि हममें मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कम से कम जिस तरह के सवाल Pakistan खड़ा करता है और सबूत मांगता है, उस तरह की भाषा विपक्ष को नहीं बोलनी चाहिए. इससे देश की सेना के शौर्य और पराक्रम पर असर पड़ता है.”

एससीएच/एबीएम