पटना, 26 जुलाई . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रधानमंत्री मोदी को अतुलनीय राजनेता बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में नरेंद्र मोदी एक ऐसे राजनेता हैं, जिनकी किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती है. उनके अंदर कई ऐसी खूबियां हैं, जिनकी वजह से आज उनकी वैश्विक मंच पर एक अलग पहचान है.
उन्होंने Saturday को समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के कई नेता अतीत में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, लेकिन ये लोग किसी ना किसी अनुकंपा की वजह से वहां तक पहुंचे. वहीं, पीएम मोदी ने अपने बलबूते पर यहां तक का सफर तय किया.
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले तीन चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं. देश की जनता का भरोसा उन पर बरकरार है. देश की जनता को इस पर पूरा भरोसा है कि भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी ही एकमात्र ऐसे राजनेता हैं जो उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति कर सकते हैं.
उन्होंने दावा किया कि विश्व का कोई भी नेता मौजूदा समय में प्रधानमंत्री मोदी की बराबरी नहीं कर सकता. आज की तारीख में जिस तरह की छवि प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक मंच पर बनी हुई है, वैसी छवि कोई भी राजनेता नहीं बना सकता है. यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच एक ऐसा राजनेता है, जिसे हमारे देश की जनता पिछले 11 सालों से अपना अभूतपूर्व समर्थन देती आई है और आगे भी देती रहेगी.
साथ ही, उन्होंने चिराग पासवान के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था, “मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है. इस पर नियंत्रण पाना जरूरी है.”
इस पर अजय आलोक ने कहा कि इस बयान के बारे में तो चिराग पासवान बेहतर बता सकते हैं कि आखिर उन्होंने इस तरह का बयान क्यों दिया?
–
एसएचके/एएस