Patna/New Delhi, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Friday अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे करते हुए पूर्व Prime Minister इंदिरा गांधी के 4,077 दिनों के लगातार Prime Minister पद के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही, वह India के इतिहास में लगातार सबसे लंबे समय तक Prime Minister रहने वाले दूसरे नेता बन गए हैं. पीएम मोदी की इस उपलब्धि पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मदन सहनी, नीरज सिंह बबलू और अशोक चौधरी ने बधाई दी.
बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि Prime Minister मोदी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने इतिहास रच दिया है और सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. उनके नेतृत्व में राष्ट्र गौरवान्वित हुआ है. India माता के सपूत गौरवान्वित हैं. आज दुनिया भर में हर भारतीय का सम्मान हो रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से India का विकास हो रहा है. हर व्यक्ति के मन में विश्वास है कि विकास हो रहा है और सुरक्षित है.
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे Prime Minister Narendra Modi दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले Prime Minister बन गए हैं… देश और दुनिया भर के लोग उनकी प्रशंसा करते हैं. आज, पंडित नेहरू के बाद, वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले Prime Minister हैं, और यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है.”
BJP MP दामोदर अग्रवाल ने Prime Minister मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi अद्वितीय प्रतिभा के धनी हैं और अथक समर्पण और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा करते हैं. यही कारण है कि एनडीए ने उनके नेतृत्व में लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल किया… वह न केवल India के Prime Minister हैं, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता भी हैं.”
बिहार Government के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पीएम मोदी कई और वर्षों तक सेवा करते रहेंगे. वह एक असाधारण Prime Minister हैं जो देश को आगे बढ़ा रहे हैं और India का वैश्विक कद बढ़ा रहे हैं. उन्होंने आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे पड़ोसी देशों को कड़ा जवाब दिया है; ऐसा करने वाले वह पहले Prime Minister हैं. उन्होंने देश का विकास किया है और देश की जनता उनसे खुश है.
मंत्री अशोक चौधरी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, “मैं Prime Minister मोदी को धन्यवाद देता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं. मैं उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि वह India को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में काम करते रहें.” मंत्री नीरज सिंह ने बबलू कहा, “पीएम मोदी सबसे बेहतर पीएम हैं. दुनिया भर में हमारे देश के पीएम ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. हमें गर्व है कि वह हमारे पीएम हैं.”
–
डीकेएम/केआर