भारत के लिए वरदान हैं पीएम मोदी: बाबा रामदेव

New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Wednesday को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर देश और विदेश से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है. योग गुरु बाबा रामदेव, महंत रामगिरी महाराज और नेपाल के जानकी मंदिर जनकपुर के महामंत्री राम रोशन दास सहित कई लोगों ने Prime Minister को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को सराहा.

योग गुरु स्वामी रामदेव ने Prime Minister मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व हिमालय जैसा अडिग और विशाल है. उन्होंने कहा, पीएम Narendra Modi India के लिए एक वरदान हैं, जिन्होंने स्वदेशी विचारधारा और सनातन मूल्यों को नई दिशा दी है.

बाबा रामदेव ने इस अवसर पर बड़ा एलान किया कि पतंजलि द्वारा सीबीएसई, भारतीय शिक्षा बोर्ड और सभी राज्य बोर्डों की 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को ₹11,000, ₹21,000 और ₹50,000 के प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा देशभर में 750 स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को निशुल्क उपचार और परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा.

रामदेव ने कहा कि आज पूरी दुनिया टैरिफ आतंकवाद और आर्थिक अस्थिरता से जूझ रही है. India को इससे बचाने के लिए स्वदेशी को राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देना होगा. अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को दी गई बधाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, जब स्वदेशी आंदोलन शिखर पर पहुंचेगा तो वही ट्रंप, जिन्होंने India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, India को दंडवत प्रणाम करेंगे. टैरिफ युद्ध की शुरुआत भले अमेरिका ने की हो, लेकिन इसका अंत India ही करेगा.

साथ ही रामदेव ने कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी और उनकी माता पर की गई टिप्पणियों का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह भारतीय सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है.

महंत रामगिरी महाराज ने भी Prime Minister मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मोदी जी जिस प्रकार गौ माता की सेवा और संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं, वह सराहनीय है. उन्होंने केंद्र Government से आग्रह किया कि ऐसा कानून बने जिससे पूरा देश गौ सेवा के व्रत में बंधे और India फिर से स्वस्थ व समृद्ध बने. उन्होंने कहा कि आज जो हम विषाक्त आहार लेने को मजबूर हैं, उसकी जगह अमृत समान आहार उपलब्ध कराया जाना चाहिए.

नेपाल के जानकी मंदिर जनकपुर के मुख्य महामंत्री राम रोशन दास ने भी Prime Minister को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उन्हें सनातन धर्म का मुख्य नेता बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने India को धर्म और संस्कृति के मार्ग पर सजाने का जो कार्य किया है, उसी तरह नेपाल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने माता किशोरी का आशीर्वाद भी Prime Minister के लिए प्रकट किया.

पीआईएम/डीएससी