बंदर सेरी बेगवान (ब्रुनेई), 3 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर ब्रुनेई पहुंच गए. वह यहां ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी का विमान आज दोपहर को बंदर सेरी बेगवान हवाई अड्डे पर उतरा. पीएम मोदी की ब्रुनेई की यह पहली यात्रा है.
प्रधानमंत्री ने ब्रुनेई रवाना होने से पहले एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज, मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं. हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. मैं महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ अपनी बैठकों को लेकर उत्सुक हूं, ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें.”
उन्होंने यह भी कहा, “अगले दो दिन में मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर का दौरा करूंगा. इन देशों में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान, भारत के इन देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.”
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे पर द्विपक्षीय चर्चाओं में शामिल होंगे. इनमें रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, निर्माण और संस्कृति समेत कई मुद्दों पर आदान-प्रदान होगा.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अगस्त महीने में वियनतियाने में आसियान बैठकों के दौरान ब्रुनेई के विदेश मंत्री एरीवान पेहिन यूसुफ से मुलाकात की थी. उन्होंने संयुक्त रूप से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने के जश्न से जुड़ा लोगो लॉन्च किया था.
प्रधानमंत्री मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान पहली बार नवंबर 2014 में 25वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे. इसके बाद, 2017 में मनीला में आयोजित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान उनके बीच मुलाकात हुई. यही नहीं, जनवरी 2018 में ब्रुनेई के सुल्तान, आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे. उनके अलावा 10 आसियान राष्ट्राध्यक्ष भी भारत आए थे. वे 26 जनवरी 2018 को भारत के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
इससे पहले साल 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 11वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 8वें ईएएस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रुनेई का दौरा किया था.
हसनल बोल्किया ब्रुनेई के 29वें सुल्तान हैं. वह 1992 में पहली बार भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आए थे. इसके बाद वह दूसरी बार मई 2008 में भारत दौरे पर आए.
ब्रुनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं और उनकी लाइफस्टाइल काफी चर्चा में रहती है. बोल्किया के पास 7000 कारों के साथ-साथ प्राइवेट जेट भी है. सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने 1967 में ब्रुनेई की गद्दी संभाली थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी. महज 4.5 लाख की आबादी वाले ब्रुनेई पर बोल्किया परिवार 600 साल से राज कर रहा है.
–
एफएम/एकेजे