भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : देर से पहुंचने पर पीएम मोदी ने मांगी माफी, कहा- बोर्ड परीक्षा के लिए बदला समय

भोपाल 24 फरवरी . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हुई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. सोमवार से पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है, छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने कार्यक्रम के समय में परिवर्तन किया है. कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए इस समिट में आए लोगों से पीएम ने इसके लिए माफी भी मांगी.

भोपाल 24 फरवरी . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हुई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. सोमवार से पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा भी शुरू हो रही है, छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के समय में परिवर्तन किया और समिट में आए लोगों से देरी के लिए माफी भी मांगी.

पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें यहां पहुंचने में देरी हो गई, जिसके लिए वह सभी से माफी मांगते हैं. उन्होंने बताया कि देरी का कारण यह था कि कल जब वह यहां पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं हैं. उनका राजभवन से निकलने का समय परीक्षा के समय से मैच कर रहा था.

उन्होंने आगे कहा कि इससे सुरक्षा कारणों से रास्ते बंद होने की स्थिति बन सकती थी, जिससे बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो सकती थी. इसलिए उन्होंने सोचा कि पहले बच्चे अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं, उसके बाद ही वह राजभवन से निकलें.

पीएम मोदी ने कहा, “इस वजह से मैंने निकलने में 15-20 मिनट की देरी की, जिसके कारण लोगों को हुई असुविधा के लिए मैं दोबारा क्षमा मांगता हूं.”

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि राजा भोज की पवित्र नगरी में सभी का स्वागत करना उनके लिए गर्व की बात है, जहां उद्योग और विभिन्न क्षेत्रों से आए कई साथी मौजूद हैं.

बता दें कि समिट में सहभागिता के लिए 25 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं. इनमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं. इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं. समिट में व्यापक पैमाने पर भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश ने देश-दुनिया के निवेशकों को आकर्षित किया है. कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और वस्त्र, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास, पर्यटन और खाद्य जैसे प्रमुख निवेश क्षेत्र विभिन्न सम्मेलनों के माध्यम से निवेशकों को अनंत संभावनाओं से परिचित कराएंगे.

मेक इन इंडिया में मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश आकर्षित किया जा रहा है. पीथमपुर (इंदौर), मंडीदीप (भोपाल), मालनपुर (ग्वालियर), मेघनगर (झाबुआ) जैसे औद्योगिक हब इस अभियान को गति दे रहे हैं. वहीं स्टार्ट-अप इंडिया इंदौर और भोपाल में आईटी और स्टार्ट-अप हब विकसित किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में इनोवेशन और नई तकनीक आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा.

पीएसएम/एएस