पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश हादसे पर जताया शोक, सहायता राशि की घोषणा की

New Delhi, 24 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को Himachal Pradesh के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

Prime Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Prime Minister मोदी के हवाले से लिखा, “Himachal Pradesh के मंडी में हुए एक हादसे में हुई जानमाल की हानि से दुखी हूं. इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

Police ने बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के पहाड़ी से नीचे गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. 30 यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई.

घायलों को सरकाघाट कस्बे के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में तीन लोगों को बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया.

Police अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मीडिया को बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच जारी है.

सरकाघाट Police स्टेशन और Police उपाधीक्षक कार्यालय से आपातकालीन टीमें घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गईं. एम्बुलेंस तुरंत तैनात की गईं.

प्रशासन को बस से पीड़ितों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ग्रामीणों ने सबसे पहले राहत कार्य किया और अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर पीड़ित स्थानीय थे.

Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तरंगला में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं.

Chief Minister ने ‘एक्स’ पर लिखा, “दुख की इस घड़ी में, मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. साथ ही, मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

एससीएच/डीकेपी