देहरादून, 16 जुलाई . उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. Prime Minister Narendra Modi ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
पीएमओ ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर Prime Minister मोदी के हवाले से लिखा, “उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना से हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया और पीएमओ के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, “पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा. प्रदेश सरकार द्वारा भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50,000 की सहायता दी जाएगी. हमारी सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है.”
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में Tuesday को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां मुवानी से बोकटा जा रही मैक्स जीप 150 मीटर खाई में जा गिरी. इस गाड़ी में 13 लोग सवार थे, जिसमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक, हादसा शुनी पुल के पास हुआ है. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. गाड़ी के खाई में गिरने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. सड़क की खराब स्थिति और तेज रफ्तार को हादसे का वजह माना जा रहा है.
–
एकेएस/एबीएम