पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय खेल दिवस की दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 29 अगस्त . राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई. आज हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं. यह उन सभी लोगों को बधाई देने का अवसर है जो खेलों के प्रति जुनूनी हैं और जिन्होंने भारत के लिए खेला है.

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेल सकें और चमक सकें.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेजर ध्यानचंद को नमन किया. लिखा, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूँ. मेजर ध्यानचंद का जीवन इस बात का प्रतीक है कि अटूट लगन और अनवरत साधना से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने न सिर्फ भारतीय हॉकी को बुलंदियों पर पहुंचाया, बल्कि वे देश में खेलों के प्रति सकारात्मक चेतना की प्रेरणा भी बने. खेल जगत का यह दैदीप्यमान खिलाडी भावी पीढ़ियों को हमेशा दिशा दिखाता रहेगा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने लिखा, समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. इस अवसर पर आइए, हम सभी मिलकर खेल के विभिन्न क्षेत्र को उत्कर्ष प्रदान करने के लिए संकल्पित हों. अपनी प्रतिभा और परिश्रम से मेजर ध्यानचंद ने भारतीय खेलजगत को विश्वपटल पर स्थापित किया, आज उनकी जंयती पर नमन करता हूं. हॉकी के लिए उनका अद्वितीय समर्पण सदैव देशवासियों की प्रेरणा है.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, मेजर ध्यानचंद चंद को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हमने मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की. मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती को हम राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा है कि जो खेलेंगे, वो खिलेंगे. देश के नागरिक स्वस्थ रहें, स्वस्थ नागरिक स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं और स्वस्थ समाज समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करता है.

डीकेएम/केआर