पीएम मोदी हमेशा बिहार के लिए खुशहाली लाते हैं : राजीव रंजन

Patna, 24 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी का बिहार दौरा हमेशा राज्य के लिए खुशहाली लेकर आता है.

से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि आजादी के छह दशकों में कांग्रेस बिहार को वह नहीं दे पाई, जो पीएम मोदी ने पिछले 11 वर्षों में दिया. बिहार में 1 लाख 85 हजार करोड़ रुपए की लागत से हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है. केंद्र Government ने बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि आवंटित की है और मखाना को वैश्विक बाजार मिला है.

राजीव रंजन ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था को उछाल मिला है और इसके लिए राज्यवासी पीएम मोदी के आभारी हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को 2030 तक देश के शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करने का संकल्प दोहराया.

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी को पहले अपनी विश्वसनीयता साबित करनी होगी. उन्होंने कहा कि वे Chief Minister तब बनेंगे जब लोग वोट करेंगे, उन्हें तो वोट नहीं करेंगे तो Chief Minister कैसे बनेंगे. नीतीश कुमार के 20 सालों के कार्यकाल को सबने देखा है. काजल की कोठरी से भी नीतीश कुमार बेदाग निकले हैं.

उन्होंने तेजस्वी पर लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्हें अयोग्यता के कारण चुनाव लड़ने से रोका गया है. ऐसे में जिस पार्टी के मुखिया और परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, जेल भी जाना पड़ा हो, ऐसे लोगों पर बिहार की जनता भरोसा नहीं कर सकती है. तेजस्वी यादव बिहार के Chief Minister नहीं बन सकते हैं.

राजीव रंजन ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिहार में वापसी नहीं कर सकता.

उन्होंने दावा किया कि एनडीए जनता का आशीर्वाद हासिल कर महागठबंधन को बुरी तरह पराजित करेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार ही बिहार के अगले Chief Minister होंगे, जिन्हें एनडीए के सभी दलों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है.

डीकेएम/एबीएम