पीएम कुसुम योजना: प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा तो लाभ‍ार्थी धर्मेंद्र बोले- लोगों को करेंगे जागरूक

कोटपुतली, 30 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने राजस्‍थान दौरे के दौरान हरित ऊर्जा से जुड़ी योजना के तहत किसानों से संवाद कार्यक्रम में नीमराना के समीपवर्ती ग्राम सानोली के धर्मेंद्र मेहता की सराहना की थी. उन्‍होंने कहा कि वे सोलर ऊर्जा उत्पादन में अच्छा काम कर रहे हैं. इसके बाद से धर्मेंद्र चर्चा में आ गए.

सानोली गांव में Prime Minister कुसुम योजना के अंतर्गत हरित ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है.

धर्मेंद्र कुमार मेहता ने से खास बातचीत के दौरान बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने पीएम कुसुम योजना के तहत 845 मेगावाट प्‍लांट के इनॉगरेशन के लिए बुलाया था. पीएम ने वर्चुअल रूप से इस प्‍लांट का उद्घाटन किया था. पीएम ने मुझसे मेरी सफलता की जानकारी ली. हमारा पहला प्‍लांट 2012 और दूसरा प्‍लांट 2024 में लगा. पहले प्‍लांट से 11 हजार और दूसरे प्‍लांट से 19 हजार बिजली उत्‍पादन कर डिस्‍कॉम को दे रहे हैं. मैं और मेरा परिवार सोलर ऊर्जा को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. हमारा प्रयास आने वाले समय में प्‍लांट की संख्‍या बढ़ाने का है.

पीएम मोदी ने किसानों के साथ ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी चुनौतियों और उसके समाधान पर चर्चा करते हुए कहा था कि किसान देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं और Rajasthan इसका सशक्त उदाहरण है. Prime Minister मोदी द्वारा संवाद के दौरान धर्मेंद्र मेहता की प्रशंसा से बहरोड़-नीमराना क्षेत्र का नाम रोशन हुआ. ग्रामीणों व किसानों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दीं.

उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान के बांसवाड़ा में 25 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से बातचीत की थी.

Prime Minister ने कहा कि पीएम कुसुम (Prime Minister किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना किसान समुदाय को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है. इस कदम से बिजली की पारंपरिक आवश्यकताओं पर निर्भरता कम होगी और किसानों को नई आय के स्रोत भी मिलेंगे.

एएसएच/डीकेपी