गांधीनगर, 2 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को उत्तर प्रदेश के काशी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी की, जिसमें Gujarat के 52.16 लाख से अधिक किसान परिवारों को 1,118 करोड़ रुपए से अधिक का सहायता प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) से सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान किया गया.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में गांधीनगर में इस संदर्भ में राज्य स्तरीय ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ समारोह आयोजित हुआ. Chief Minister तथा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित राज्यभर के 3 लाख से अधिक किसानों ने विभिन्न स्थानों से Prime Minister के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा.
इस अवसर पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि Prime Minister ने देश और दुनिया को बताया है कि जन सेवा की भावना तथा सच्ची नीयत से किसान हित एवं जन हित के कार्य कितनी तेजी से होते हैं. Prime Minister ने गरीब, अन्नदाता, युवा एवं नारी शक्ति (ग्यान) तथा नारी शक्ति को विकसित India का आधार स्तंभ बताकर अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं.
पटेल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने देश के किसानों को प्राथमिकता देकर उनके सहायक बनने के शुभ आशय के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू की थी, जो आज विश्व की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना बनी है.
उन्होंने कहा कि इस योजना की न्यायी एवं पारदर्शी पद्धति के परिणामस्वरूप देश के छोटे व सीमांत किसानों तक इस योजना का 100 प्रतिशत लाभ पहुंच रहा है. इसी कारण आज किसानों का Government के प्रति विश्वास अधिक दृढ़ बना है.
Chief Minister ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के करोड़ों किसान परिवारों के बैंक खातों में 19 किस्तों में कुल 3.69 लाख करोड़ रुपए जमा हुए थे. आज Prime Minister के करकमलों से 20वीं किस्त के रूप में देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता का वितरण किया गया है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister के नेतृत्व में पिछले एक दशक में किसानों के लिए बीज से बाजार तक व्यापक सुलभता की गई है. साथ ही कृषि विभाग के बजट में भी पांच गुना वृद्धि हुई है. गत 11 वर्षों में 25 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण किए जाने के अलावा आधुनिक कृषि एवं कृषि यांत्रिकीकरण को गति मिली है.
Chief Minister ने किसानों की ओर से Prime Minister का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में कम उत्पादकता वाले 100 जिलों में उत्पादकता बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से Prime Minister ने हाल ही में नई ‘पीएम धनधान्य कृषि योजना’ को मंजूरी दी है.
उन्होंने विकसित Gujarat के लिए विकसित कृषि के निर्माण का किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि Prime Minister ने वर्ष 2047 तक विकसित India के निर्माण के लिए प्राकृतिक कृषि तथा मिलेट्स जैसी परंपरागत पद्धतियों को महत्व दिया है. प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक सहायता योजनाओं के अलावा Gujarat के हालोल में Gujarat नैचुरल फार्मिंग साइंस यूनिवर्सिटी कार्यरत की गई है.
इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने राजकोट से किसानों को संबोधन किया. इस अवसर पर Chief Minister भूपेंद्र पटेल के करकमलों में कृषि हितोन्मुखी योजनाओं के विभिन्न किसान लाभार्थियों को सहायता का वितरण किया गया.
यहां उल्लेखनीय है कि Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक जारी की गई 19 किस्तों के रूप में Gujarat के लाभार्थी किसानों के खातों में समग्रतः कुल 19,993 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता राशि का भुगतान किया गया है.
कृषि विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. अंजू शर्मा ने सभी का स्वागत कर समग्र कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा देते हुए कहा कि आज Prime Minister की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्य के 7,000 से अधिक स्थानों से 3 लाख से अधिक किसान देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि देश के किसानों की आय बढ़ाकर उनके सहायक बनने के शुभ आशय से Prime Minister ने 100 प्रतिशत केंद्रीय सहायता वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2019 से लागू की थी. इस योजना के अंतर्गत किसान परिवारों को प्रतिवर्ष प्रति किसान परिवार 6,000 रुपए की सहायता की तीन समान किस्तें जारी की जाती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि Chief Minister के मार्गदर्शन में राज्य Government ने बुवाई से लेकर बिक्री तक के सभी चरणों में किसान की सहायक बनने के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनका अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए बजट में बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है. इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए राज्य के 11 लाख से अधिक किसानों ने आई-किसान पोर्टल पर आवेदन पंजीकृत कराए हैं.
इस समारोह में गांधीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पाबेन पटेल, गांधीनगर उत्तर की विधायक रीटाबेन पटेल, पशुपालन विभाग के सचिव संदीप कुमार, Gujarat एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक विजय खराडी, गांधीनगर जिला कलेक्टर, जिला विकास अधिकारी, कृषि निदेशक, कृषि विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान मित्र उपस्थित रहे.
–
डीकेपी/