उत्‍तराखंड : रामनगर में पीएम किसान योजना किसानों का सहारा, बन रहे सशक्त

रामनगर, 13 जुलाई . उत्‍तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र में Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना किसानों को बड़ी राहत दे रही है. इस योजना के तहत किसान आत्‍मनिर्भर बनने के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.

रामनगर विधानसभा क्षेत्र के 6,500 से अधिक किसानों के खातों में नियमित रूप से पीएम किसान योजना की किस्त पहुंच रही है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की इस योजना से उन्हें खेती-किसानी में काफी सहायता मिल रही है. वह इन पैसों से खाद, बीज और अन्य जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं. किसानों ने केंद्र सरकार का आभार जताया है कि उन्हें समय-समय पर इस योजना का लाभ मिल रहा है.

वहीं, रामनगर विकास खंड के ब्लॉक प्रभारी नरेश चंद्र धोलाखंडी ने से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि फिलहाल रामनगर क्षेत्र में करीब 6,500 किसान Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) का लाभ उठा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अभी भी लगभग 500 किसानों के आधार व अन्य केवाईसी दस्तावेज अधूरे हैं, जिस कारण उनकी किस्त नहीं मिल सकी है. किसान जैसे ही दस्तावेज पूरे कर लेंगे, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. ब्लॉक प्रशासन किसानों को दस्तावेज अपडेट कराने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है ताकि कोई भी पात्र किसान इस लाभ से वंचित न रहे.

लाभार्थी अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है, किसानों को प्रोत्‍साहित किया जा रहा है. Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना से हर तीसरे महीने खाते में पैसा भेज दिया जाता है. इस पैसे से समय-समय पर खेतों में खाद और बीज डालने में सहूलियत मिल जाती है.

योजना का लाभ लेने वाले सुनील कुमार और सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 2 हजार रुपए सीधे खाते में आ जाते हैं. इससे खेती करने में आर्थिक मदद मिल जाती है.

बता दें कि Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीपीटी) के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं. यह धनराशि 4-4 महीने के अंतराल में 2 हजार रुपए की तीन समान किस्त में दी जाती है.

एएसएच/एबीएम