पीएम किसान सम्मान योजना अन्नदाताओं के प्रति सच्‍ची प्रतिबद्धता है : प्रतापराव जाधव

बुलढाणा/मुजफ्फरनगर, 2 अगस्‍त . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्‍त जारी की. इस दौरान उन्‍होंने देश की जनता को संबोधित किया. Maharashtra के बुलढाणा में Union Minister प्रतापराव जाधव कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है. इस अन्नदाता की मदद हो, इसी उद्देश्य से Prime Minister मोदी ने पीएम किसान सम्मान योजना शुरू की. यह योजना किसानों के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता है. पीएम किसान सम्मान योजना कोई आर्थिक योजना नहीं, बल्कि देश के अन्नदाताओं की मेहनत का सम्मान है.

Union Minister ने कहा कि पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों को जरूरत के समय आर्थिक सहायता मिलती है. इस राशि का उपयोग कृषि में आवश्यक बीज की खरीद के लिए किया जाता है. यह किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, केंद्र Government ने किसानों के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं. उन्होंने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने की अपील की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे.

वह‍ीं, उत्तर प्रदेश में सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर बड़े पैमाने पर Prime Minister किसान उत्सव दिवस मनाया गया. मुजफ्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक में प्रदेश Government के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार किसानों के बीच पहुंचे.

उन्‍होंने बताया कि Prime Minister ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की. इस किस्‍त से देश के किसानों को आर्थिक संबल मिलता है. हम सबने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से Prime Minister के भाषण को सुना. Prime Minister ने किसानों से जुड़ी बहुत सारी योजनाओं की जानकारी दी. पीएम ने किसान सम्मान निधि, किसान फसल बीमा योजना, धन-धान्य योजना जैसी किसान लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

एएसएच/एबीएम