Wednesday , 29 March 2023

PM Kisan Samman Nidhi 13 installment: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त होगी जारी

जयपुर Jaipur . प्रदेश के 70 लाख किसानों को आज खुशखबरी मिलने वाली है. आज उनके खातों में पीएम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किश्त के रुपए आ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त जारी करेंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्विट किया कि पीएम मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन पर किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की नई किश्त का पैसा भेजेंगे. गौरतलब है कि इससे पूर्व गत वर्ष 17 अक्टूबर को इस योजना की 12वीं किश्त की राशि किसानों के खातों में भेजी गई थी.

वहीं प्रदेश के तकरीबन 11 लाख किसानों को यह राशि नहीं मिल पाएगी. पात्र होने के बाद भी इन किसानों की भूमि का विवरण पोर्टल पर अपडेट नहीं किया. इसके अलावा कई किसानों ने पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करते वक्त गलतियां कर दी. जिसके कारण अब आधार कार्ड से नाम नहीं मैच नहीं हो रहा है. सहकारिता विभाग की ओर से इस संबंध में बार निर्देश के बाद भी किसानों ने अपना ईकेवाईसी नहीं करवाया. जिसके चलते इन किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिल पाएगी. गौरतलब है कि राजस्थान में पीएम किसान सम्मान के लिए 82 लाख 23 हजार 758 किसानों का पंजीयन हुआ है. जिसमें से 71 लाख दो हजार 342 किसानों ने अब तक ईकेवाईसी करवाया है.

किसानों को बुवाई, बीज, खाद व अन्य कृषि कार्यों मे सहायता देने के लिए केन्द्र सरकार ने फरवरी 2019 में पेश अंतरिम बजट में किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी. जिसके तहत लघु व सीमांत किसानों को सालाना तीन किश्तों में 6000 रुपए का भुगतान करना शुरू किया. बाद में इसमें संशोधन कर के भूमि के आकार को हटा कर सभी किसानों को इसमें पात्र किया. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …