महाराष्ट्र : बीड में ‘पीएम आवास योजना’ ने पूरा किया हजारों लोगों के पक्के घर का सपना

बीड, 15 जुलाई . ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. महाराष्ट्र के बीड जिले में भी हजारों लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. इस योजना ने जिले में हजारों लोगों के पक्के घर का सपना पूरा किया है.

देश के आम जनमानस को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार की तरफ से कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना इसी में से एक है. इस योजना के पात्र लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है.

महाराष्ट्र के बीड जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरी है. इस योजना के तहत अभी तक जिले में हजारों लोगों को पक्का आशियाना मिल चुका है. कभी कच्चे घरों में रहने को मजबूर लोग, आज पक्के घर में रह रहे हैं. लाभार्थियों ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए केंद्र सरकार की इस योजना की तारीफ की. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की सराहना की.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी कृष्णा प्रकाश शिवगण ने से कहा, “मुझे केंद्र की योजना की बदौलत रहने के लिए आवास मिला है. मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. इससे पहले मैं कच्चे घर में रहने को मजबूर था. बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता था. लेकिन, अब हमारा पूरा परिवार पक्के घर में रह रहा है. पीएम मोदी ने गरीबों के लिए बहुत सी योजनाएं लाई है, जिससे गरीबों को बहुत लाभ मिल रहा है.”

एक अन्य लाभार्थी श्यामराव मस्के ने बताया, “प्रधानमंत्री की बदौलत आज हम पक्के घर में रह रहे हैं. पीएम आवास योजना से लाभान्वित होकर हम बहुत खुश हैं, हम सरकार का आभार मानते हैं. प्रधानमंत्री गरीबों के लिए विशेष योजनाएं लाते हैं, जिससे सभी उन्हें आशीर्वाद देते हैं. इस योजना की बदौलत क्षेत्र में कई सारे लोग आज पक्के मकान में रह रहे हैं.”

एससीएच/जीकेटी