सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर खिलाड़ियों ने दोहराया एकता का संदेश

New Delhi, 31 अक्टूबर . भारतवर्ष में Friday को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर भारतीय खेल जगत के सितारों ने भी लौह पुरुष के संदेश को दोहराया है.

इस मौके पर ओलंपिक मेडलिस्ट और Rajasthan Government के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “यह न केवल jaipur के लिए, बल्कि Rajasthan के हर जिले और India के हर राज्य के लिए एकता का संदेश है. हम सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हैं, जिन्होंने India को एकजुट और मजबूत किया, और Prime Minister मोदी ने आज उस भावना को हम सभी के लिए ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के रूप में प्रस्तुत किया है.”

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कहा, “दिल्ली Police की ओर से इसका बहुत अच्छा आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में लोग यहां आए. यह वास्तव में दर्शाता है कि लोग इस अवसर को लेकर कितने उत्साहित हैं.”

इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज ने भारतीय महिला टीम को विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा, “महिला टीम के लिए यह बहुत शानदार मौका है. पूरे देश को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. पिछले साल पुरुषों ने विश्व कप खिताब जीता. अब महिलाओं के पास मौका है.”

इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर Police ने नोएडा स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया, जिसमें हिस्सा लेने India के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी पहुंचे. भुवी ने कहा, “यह मौका बेहद खास है. खिलाड़ी फिट रहने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन आम लोगों के लिए फिट रहना जरूरी है.”

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर Prime Minister Narendra Modi ने Gujarat के केवडिया में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पहुंचकर लौहपुरुष को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. साल 2014 में उनके Prime Minister बनने के बाद से 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एकता दिवस परेड को गणतंत्र दिवस की परेड की तरह भव्य बनाया गया है.

आरएसजी/एएस