इन पांच पौधों को लगाने से घर में आएगी सुख-समृद्धि और शांति

नई दिल्ली, 26 अगस्त . घर में सुख-समृद्धि और शांति को बढ़ावा देने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसी तरह हम घर में सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली बढ़ाने के लिए कई तरह के पौधे लगाते हैं. ये पौधे न केवल शुद्ध हवा देते हैं, बल्कि हमारे आस-पास की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं. साथ ही इससे सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है. घर में समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए न‍ि‍म्‍न पांच पौधे बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं.

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि यह पौधा सौभाग्य और समृद्धि लाता है. यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और नकारात्मक वाइब्स को दूर करता है. तुलसी को आसानी से उगाया और रखा जा सकता है. यह पौधा मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. तुलसी का पौधा उन पौधों में से एक है, जो 18-24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है. ऐसे में यह प्रदूषित हवा को शुद्ध करने और उसे प्राकृतिक रूप से शुद्ध करने में बड़ी भूमिका निभाता है. कई औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ यह पौधा घर से कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाने में भी बहुत कारगर है.

वास्तु शास्त्र में घर में मनी प्लांट लगाना लाभकारी माना गया है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही सुख-समृद्धि भी बढ़ती है, क्योंकि मनी प्लांट का संबंध कुबेर और बुध से माना जाता है. मान्यता है कि इसे घर में लगाने से घर में धन-संपत्ति की कमी नहीं होती. घर में समृद्धि बनी रहती है. कहते हैं कि मनी प्लांट जितना हरा-भरा, घना और फैला हुआ होगा, व्यक्ति के धन में उतनी ही वृद्धि होती है. इसके अलावा घर में मनी प्लांट लगाने से घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है. साथ ही इसे लगाने से घर में मौजूद कई तरह के वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं.

एंथुरियम को बहुत ही भाग्यशाली पौधा माना जाता है. आपको अपने घर में एंथुरियम जरूर लाना चाहिए, इसे सौभाग्य और समृद्धि का पौधा माना जाता है. इस पौधे में हरे पत्तों के साथ लाल फूल भी होते हैं. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है. एंथुरियम अमेरिकी मूल का पौधा है, लेकिन इसकी खेती फ्रांस और बेल्जियम में शुरू हुई. यह दो शब्दों एंथस और ऑरा से मिलकर बना है. एंथस का मतलब फूल होता है, जबकि ऑरा का मतलब पूंछ होता है. इस तरह आप एंथुरियम को पूंछ वाला पौधा कह सकते हैं. बाजार में विदेशी किस्म के फूलों की मांग बढ़ रही है और इसे देखते हुए भारतीय किसान भी एंथुरियम की खेती करने लगे हैं.

पीस लिली का पौधा घर में लाने से घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है. इसलिए आप नए साल पर पीस लिली को घर ला सकते हैं. इसका सफेद रंग का फूल शांति का प्रतीक है. यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इस पौधे की देखभाल कम करनी पड़ती है और यह घर के अंदर भी पनप सकता है, इसलिए यह व्यस्त घरों के लिए एकदम सही है.

बांस के पौधे सकारात्मकता, खुशी और धन को आकर्षित करते हैं. माना जाता है कि बांस का पौधा हर किसी के जीवन में समृद्धि लाता है. यह पौधा प्रचुरता और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. बांस का पौधा आपके आस-पास की चीज़ों के साथ आपके जीवन में संतुलन बनाने में आपकी मदद करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पौधे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अपने घर के अंदर प्लांट लगाने से लाभकारी प्रभाव पड़ सकता है.

इन पांच पौधों के जरिए आप अपने घर में खुशहाली और समृद्धि ला सकते हैं. ये पौधे न सिर्फ आपके घर में शुद्ध हवा देते हैं बल्कि आसपास की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं.

आरके/