पीएलए ‘पीएलए रिजर्व कार्मिक प्रमाणपत्र’ जारी करेगी

बीजिंग, 26 नवंबर . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की मंजूरी के साथ, चीन की जन मुक्ति सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, पीएलए) 1 मार्च 2026 से पूरी सेना में ‘पीएलए रिजर्व कार्मिक प्रमाणपत्र’ एकीकृत जारी करना और इस्तेमाल करना शुरू कर देगी.

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग के मुख्यालय ने सूचित किया है कि पीएलए के सभी स्तरीय अधिकारियों से संबंधित प्रमाणपत्र जारी करने को बहुत अहमियत देने, इसे ध्यान से लागू करने और नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.

‘पीएलए रिजर्व कार्मिक प्रमाणपत्र’ में उच्च जालसाजी-रोधी और सामान्य ज्ञान वाली विशेषताएं रहती हैं, जो रिजर्विस्ट होने का चीनी सैन्य कार्मिक साबित करने वाले मान्य पहचान प्रमाणपत्र है.

इसका आईडी नंबर एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है, जो प्रणाली से बनता है. ये प्रमाणपत्र ‘चीन का रिजर्व कार्मिक कानून’ जारी होने के बाद, पीएलए के रिजर्व अधिकारियों, रिजर्व सार्जेंटों और रिजर्व सैनिकों को दिया जाएगा, जो कानून के अनुसार रिजर्व फोर्स में सेवा करते हैं.

वहीं, ‘पीएलए रिजर्व अधिकारी प्रणाणपत्र’ तुरंत खत्म कर दिया जाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/