ट्रंप टैरिफ को लेकर बोले पीयूष गोयल, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाए जाएंगे सभी जरूरी कदम

New Delhi, 31 जुलाई . केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने Thursday को कहा कि India की ओर से अन्य देशों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत करते समय राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. Union Minister गोयल की ओर से यह बात अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से India पर 25 प्रतिशत टैरिफ और पेनल्टी लगाने की घोषणा के बाद कही गई है.

संसद को संबोधित करते हुए Union Minister गोयल ने अमेरिकी President की “डेड इकोनॉमी” वाली टिप्पणी को भी खारिज करते हुए कहा कि India 10 वर्षों में 11वीं से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है.

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के अनुसार, इंटरनेशनल एजेंसी India को विश्व अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखती हैं.

Union Minister गोयल ने कहा, “India ने संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और ईएफटीए देशों के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं. हम और अधिक देशों के साथ ऐसे एफटीए हासिल करना चाहते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि India अपने सुधारों, एमएसएमई और उद्योग जगत के प्रयासों के माध्यम से वर्तमान में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Union Minister ने कहा, “हम अपने किसानों की सुरक्षा और उन्हें प्रमोट करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. Government को विकसित India के लक्ष्यों को प्राप्त करने का विश्वास है. India आत्मविश्वास के साथ ‘मेक इन इंडिया’ की ओर बढ़ रहा है.”

Union Minister गोयल के अनुसार, India और अमेरिका ने एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर बातचीत करने का निर्णय लिया है, जिसे इस वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने कहा, “2 अप्रैल, 2025 को अमेरिकी President ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसमें 5 अप्रैल, 2025 से प्रभावी 10 प्रतिशत की बेसलाइन ड्यूटी, 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ के साथ, India के लिए कुल 26 प्रतिशत शुल्क की घोषणा की गई. फुल कंट्री स्पेसिफिक एडिशनल टैरिफ 9 अप्रैल, 2025 से लागू होने वाला था. लेकिन 10 अप्रैल को इसे शुरू में 90 दिनों तक और फिर 1 अगस्त तक बढ़ा दिया गया.”

Union Minister गोयल ने आगे कहा, “मार्च 2025 में, India और अमेरिका ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत शुरू की. लक्ष्य अक्टूबर-नवंबर 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना था.”

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) ने इस सप्ताह कहा कि वित्त वर्ष 26 और 27 में India की जीडीपी वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो अप्रैल के पूर्वानुमान की तुलना में अधिक अनुकूल बाह्य वातावरण को दर्शाता है.

आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष के लिए India की जीडीपी वृद्धि दर के अपने पूर्वानुमान को 20 आधार अंकों (बीपीएस) बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है. वैश्विक एजेंसी ने वित्त वर्ष 27 के लिए अपने विकास पूर्वानुमान को भी 10 आधार अंकों (बीपीएस) बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है.

वाणिज्य मंत्रालय ने पहले दिए एक बयान में कहा था कि India और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.

बयान में कहा गया है, “हम इस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं. Government अपने किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के कल्याण की रक्षा को सर्वोच्च महत्व देती है.”

केंद्र की ओर से कहा गया, “अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जैसा कि ब्रिटेन के साथ हाल ही में हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते सहित अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है.”

एसकेटी/