खेल के मैदान से निकली ऊर्जा, देश के भविष्य को दिशा देती है : पीयूष गोयल

बोरीवली, 31 अगस्त . Union Minister पीयूष गोयल ने उत्तर Mumbai में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उत्तर Mumbai में सर्वोत्तम गुणवत्ता की खेल सुविधाएं होनी चाहिए, जो गरीब से गरीब व्यक्ति तक सुलभ हों.

उत्तर Mumbai के सांसद और Union Minister पीयूष गोयल ने Sunday को कांदिवली (पश्चिम) में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह आयोजन फिटनेस, नेतृत्व और मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू हुए एक महत्वाकांक्षी खेल आंदोलन की शुरुआत है. गोयल ने ‘माझा नमस्कार Mumbai ’ के साथ हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भगवान गणपति से आनंद, उत्साह और समृद्धि की कामना की. उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय खेलों में उनके अनुपम योगदान को याद किया और Prime Minister Narendra Modi का यह संदेश दोहराया कि ‘खेल के मैदान से निकली ऊर्जा, देश के भविष्य को दिशा देती है.’

गोयल ने सांसद खेल महोत्सव के बारे में बताया कि यह विराट खेल महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा. इसका उद्देश्य है खेल और फिटनेस को बढ़ावा देना तथा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत समुदायों को जोड़ना. इस महोत्सव में लगभग एक लाख प्रतिभागियों के 30–35 खेल विधाओं में हिस्सा लेने की संभावना है, जिससे यह शहर के सबसे बड़े जन-संचालित खेल आयोजनों में से एक बनेगा.

उन्होंने भारत की वैश्विक खेल उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए 2025 राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सैराज पर्डेसी की स्वर्ण पदक जीत और दिव्या देशमुख की ग्रैंडमास्टर बनने की उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां सिर्फ पदक नहीं, बल्कि नए भारत की उद्घोषणा हैं.

Union Minister ने कहा कि कांग्रेस, गांधी परिवार और विपक्षी गठबंधन ने Prime Minister Narendra Modi पर बार-बार व्यक्तिगत हमले किए हैं. उनकी जाति, परिवार और नाम को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, लेकिन वे कभी विचलित नहीं हुए. उनका एकमात्र लक्ष्य है भारत को 2047 तक विकसित और समृद्ध राष्ट्र बनाना तथा हर नागरिक को बेहतर जीवन देना. उन्होंने कहा कि जनता ऐसे नेताओं पर भरोसा नहीं करती जो व्यक्तिगत टिप्पणी कर राजनीति करते हैं.

उन्होंने यूएस टैरिफ पर कहा कि भारत एक आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी देश है, जो सभी देशों के साथ आत्मीयता और अच्छे संबंध बनाने में विश्वास करता है. भारत का दृष्टिकोण यह है कि हर राष्ट्र के साथ स्वतंत्र रूप से सकारात्मक संबंध हों और एक देश की तुलना दूसरे से करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत वैश्विक स्तर पर मजबूत साझेदारी निभा रहा है और Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है.

पीयूष गोयल ने कहा कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद उनके जीवन पर सदैव रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके घर में लगातार 33वें वर्ष गणपति की स्थापना की गई. भगवान गणेश की आस्था देश के 140 करोड़ लोगों में है, चाहे वे किसी भी धर्म, समुदाय या वर्ग से हों. हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से होती है.

डीकेपी/