
जयपुर Jaipur .राजस्थान के खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में राजस्थान रॉयल्स के पांच मुकाबले पिंकसिटी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. जयपुर Jaipur में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉइंट और आखिरी मैच 14 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आईपीएल शेड्यूल के अनुसार जयपुर Jaipur में राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान जयपुर Jaipur में लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चैन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला करती नजर आएगी. SMS स्टेडियम होने वाले राजस्थान रॉयल्स के पांच मैचों में 4 मैच शाम 7:30 बजे होंगे. जबकि 1 मैच दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा.
राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल
- 2 अप्रैल – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद ( दोपहर 3:30 बजे)
- 5 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, गुवाहाटी (शाम साढ़े 7 बजे से)
- 8 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, गुवाहाटी (दोपहर 3:30 बजे)
- 12 अप्रैल – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई (शाम साढ़े सात बजे)
- 16 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद Ahmedabad (शाम साढ़े सात बजे)
- 19 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर Jaipur (शाम साढ़े सात बजे)
- 23 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु (दोपहर 3:30 बजे)
- 27 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर Jaipur (शाम साढ़े सात बजे)
- 30 अप्रैल – मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई (शाम साढ़े सात बजे)
- 5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर Jaipur (शाम साढ़े सात बजे)
- 7 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर Jaipur (शाम साढ़े सात बजे)
- 11 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)
- 14 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर Jaipur (दोपहर 3:30 बजे)
- 19 मई – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, धर्मशाला (शाम साढ़े सात बजे)
2022 के फाइनल में हारी थी राजस्थान
साल 2022 के सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम शानदार परफॉर्मेंस देते हुए फाइनल मुकाबले तक पहुंची थी. लेकिन फाइनल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन को राजस्थान रॉयल्स ने जीता था.
राजस्थान रॉयल्स टीम 2023
राजस्थान टीम संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट जैसे खिलाडी शामिल है.
जयपुर Jaipur में टी-20 फॉर्मेट का पहला इंटरनेशनल मैच
- IPL के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 47 टी-20 मैच खेले गए हैं.
- 15 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं.
- 32 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं.
- सवाई मानसिंह स्टेडियम में टी-20 मैच का औसत स्कोर 158 है.
- जयपुर Jaipur के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 197 रन का सबसे अधिक टी-20 स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 2008 में बनाया था.
- 2013 में मुंबई इंडियन जयपुर Jaipur में 92 रन के न्यूनतम स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी.
- 17 नवंबर को जयपुर Jaipur के सवाई मानसिंह स्टेडियम में T20 फॉर्मेट का पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था.