कैमूर में महाकुंभ से वापस लौट रहे तीर्थ यात्रियों की ऑटो ट्रक से टकराई, तीन की मौत, दो घायल

भभुआ, 11 फरवरी . बिहार के कैमूर जिले में मंगलवार को एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ऑटो पर सवार सभी लोग प्रयागराज के महाकुंभ से पवित्र स्नान कर वापस लौट रहे थे. मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही है.

मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने मंगलवार को बताया कि पांच लोग एक ऑटो पर सवार होकर महाकुंभ से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और ऑटो ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. सभी लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है.

उन्होंने बताया कि घटना में घायल लोगों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बारे में बताया जाता है कि ऑटो चालक को नींद आ गई थी, जिस कारण उसका वाहन से नियंत्रण हट गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए जा रहे हैं.

एमएनपी/एबीएम