फिलीपींस: सैनिक ने पत्नी, सास समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की

मनीला, 11 अक्टूबर . फिलीपींस में एक सैनिक ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. सैन्य प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तरी फिलीपींस के इसाबेला प्रांत में एक सैन्य शिविर के अंदर सैनिक ने अपनी पत्नी, सास और एक पुरुष ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल लुई डेमा-अला ने बताया कि फायरिंग की घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है, जिसमें गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई.

लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा सैनिक को फायरिंग के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद उसे स्थानीय पुलिस जेल में रखा गया है.

उन्होंने कहा, “संदिग्ध पहले से ही पुलिस हिरासत में है. अपराध स्थल पर इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. फायरिंग के पीछे का मकसद जानने के लिए जांच अभी भी जारी है.”

उन्होंने कहा कि फिलीपींस सेना पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच में सहयोग कर रही है, जिसमें हमारा एक जवान शामिल है. हम चाहते हैं कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान हो.”

बता दें कि इसी साल जून के अंत में फिलीपींस की सेना ने मनीला के उत्तर में स्थित नुएवा एसिजा प्रांत में हुई झड़प में सात संदिग्ध विद्रोहियों को मार गिराया था.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने एक रिपोर्ट में कहा था कि पेंटाबांगन शहर में न्यू पीपुल्स आर्मी के विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच झड़प हो गई थी. झड़प के दौरान सेना के जवानों ने सात संदिग्ध विद्रोहियों को मार गिराया था. जबकि इस झड़प में किसी भी सैनिक की जान नहीं गई थी या घायल नहीं हुआ था.

एफजेड/