Thursday , 30 March 2023

अलीगढ़ में खेत में मिले दो दोस्तों के शव, डेडबॉडी के पास कीटनाशक मिला

अलीगढ़| अलीगढ़ के थाना पालीमुकीमपुर के गांव धुर्रा प्रेमनगर में शनिवार को दो दोस्तों का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला. दोपहर के समय जब किसान अपने खेतों में पानी लगाने पहुंचे तो उन्हें शव दिखे, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए. लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत क्षेत्रिय पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर थाना की फोर्स के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिससे कि मौत के कारण स्पष्ट हो सके. अतरौली के थाना पालीमुकीमपुर के गांव धुर्रा प्रेमनगर निवासी विकास कुमार पुत्र श्याम सिंह और आशु उर्फ केहरी पुत्र रिंकू शर्मा दोनों दोस्त थे. लगभग 4 साल पहले दोनों की दोस्ती हुई थी और दोनों हमेशा साथ ही रहते थे. यह दोनों ड्राइवरी का काम करते थे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों साथ में घर से निकले थे, लेकिन रात में घर नहीं लौटे. जिसके बाद परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर में दोनों के शव खेत में पड़े मिले. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया.

परिजन किसी तरह की रंजिश की बात से इनकार कर रहे हैं. दोनों दोस्तों के शव के पास से पुलिस को कीटनाशक के पाउच मिले हैं. कीटनाशक के पाउच खाली हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि इसे खाने के कारण ही दोनों की मौत हुई है. वहीं पुलिस दूसरे पहलू पर भी जांच करने में जुटी है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि किसी जहर खुरानी ने इन्हें जहरीला पदार्थ खिलाकर इनकी हत्या की है, या फिर दोनों दोस्तों ने खुद से जहरीला पदार्थ खाया है.

Check Also

दुबई में रुपए ट्रांसफर करने के नाम पर कंपनी से 60 लाख ठगे

सूरत . दुबई में अपने साथी कंपनी पार्टनर को 60 लाख रुपए दुबई करेंसी में …