अगले एक दशक में भारत में विकास के बड़े अवसर मौजूद : पेप्सिको सीईओ

मुंबई,12 जुलाई दुनिया की दिग्गज बेवरेज कंपनी पेप्सिको के सीईओ रेमन लैगुआर्टा ने कहा कि भारत में कंपनी के लिए विकास की काफी संभावनाएं हैं और कंपनी इसके लिए निवेश भी करेगी.

2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों पर एनालिस्ट से बात करते हुए कि कहा कि अगर हम दशक के नजरिए से देखते हैं, तो भारत में कंपनी के पास बड़े अवसर मौजूद हैं.

कैलेंडर वर्ष 2024 की जून तिमाही में कंपनी ने मिले जुले नतीजे पेश किए हैं. पेप्सिको इंडिया की आय वृद्धि दर एकल अंक में रही है.

रेमन लैगुआर्टा ने कहा कि भारत में हमारे लिए विकास के लिए काफी जगह है. साथ ही यहां हम निवेश भी करेंगे और इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहे हैं. अगर हम एक दशक के नजरिए से देखें तो यह एक काफी बड़ा अवसर है. हम ब्रांड में निवेश करेंगे जिससे कि हम ऊंची मांग को पूरा कर सकें .

पेप्सिको के सीईओ ने कहा कि हम ऐसे प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए निवेश कर रहे हैं जो कि तेजी से उभर रहे हैं. इस वर्ष की अगली छमाही अच्छी रहने की उम्मीद है और साथ ही 2025 की शुरुआत के लिए सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं.

भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी, जो कि चालू वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

एबीएस/