![]()
New Delhi, 14 नवंबर . बिहार चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है. चुनाव आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत के जादुई 122 आंकड़े को आसानी से पार करते हुए दिख रही है. इसी बीच भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने एनडीए के प्रचंड जीत का दावा किया.
भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने से कहा, “Political पार्टियों के हर चुनाव जनतंत्र का संदेश और जनादेश का सबक भी होता है, जिन्हें सभी Political पार्टियां विनम्रता के साथ नतमस्तक होकर स्वीकार करती हैं. नतीजों का सम्मान भी करना चाहिए, क्योंकि चाहे जीत की जलेबी हो या फिर हार का हलवा, दोनों जनतंत्र के जायके से भरे हुए हैं.”
उन्होंने कहा, “अफसोस की बात है कि कुछ लोग हाहाकार, हंगामा और हुड़दंग के जरिए पूरी व्यवस्था को बदनाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, जो न देश के हित में है और न उनके हित में है.”
उन्होंने कहा, “नतीजे आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा, लेकिन अगर पिछले 11 सालों को देखें तो पता चलेगा कि जनता का मिजाज कैसा है. जनता का मिजाज सुशासन की निरंतरता और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने के लिए है. इन सालों में जो अधिकांश चुनाव हुए, उनमें जनता ने सुशासन के सफर को आगे बढ़ाने के लिए अपना जनादेश दिया. कुछ लोग उदंडता और अराजकता के जरिए लोकतंत्र को बंधन नहीं बना सकते हैं.”
राजद नेता सुनील सिंह के बिहार को नेपाल बना देने वाले बयान पर नकवी ने निशाना साधा. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कुछ लोगों की आदत बार-बार जनादेश का अपमान करने की हो गई है.”
इस बार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई. India निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें मतदान प्रतिशत 67.13 प्रतिशत रहा, जो वर्ष 1951 के बाद से अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर (121 सीटों) को और दूसरे चरण की वोटिंग (11 नवंबर) को संपन्न हुई थी.
–
एससीएच