पुंछ का ट्यूलिप गार्डन देख खिले लोगों के चेहरे

पुछ, 20 मार्च . जम्‍मूू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में कृष्ण चंद्र पार्क में बागवानी विभाग की ओर से बनाए गए ट्यूलिप गार्डन में रंग-बिरंगे फूलों को देखकर लोगों के चेहरे खिल गए हैं.

पुंछ के कृष्ण चंद्र पार्क में फ्लोरिकल्चर विभाग की ओर से बनाए गए इस ट्यूलिप गार्डन में करीब दो कनाल भूमि पर इस वर्ष छह किस्म के 15 हजार के करीब ट्यूलिप पौधे लगाए गए हैं.

मंगलवार को इस खूबसूरत गार्डन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस अवसर पर फ्लोरिकल्चर विभाग की ओर से कृष्ण चंद्र पार्क में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुंछ जिला विकास उपायुक्त यासीन मोहम्मद चौधरी ने बतौर अतिथि शिरकत की. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में फ्लोरिकल्चर विभाग के उच्च अधिकारियों सहित कई विभागों के अधिकारियों ने इसमें हिस्‍सा लिया.

पुंछ जिला विकास उपायुक्त यासीन मोहम्मद चौधरी ने इस खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन कर इसे आम लोगों के लिए खोला. इस गार्डन को देखने के लिए कृष्ण चंद्र डिग्री कालेज पुंछ के छात्र बड़ी संख्या में यहां पहुंचे.

पुंछ के लोगों ने इन रंग बिरंगे फूलों की खूबसूरती का आनंद लिया. ट्यूलिप गार्डन को देखने आए लोगों का कहना है कि हम पहले कश्मीर में इस प्रकार के ट्यूलिप के फूलों को देखा करते थे, लेकिन अब पुंछ में भी यह फूल देखकर अच्छा लग रहा है.

गार्डन देखने आई काॅलेज की छात्रा अनुष्का बाली ने कहा कि हमें यहां आकर बेहद अच्‍छा लगा. उन्‍होंने कहा कि हम इस तरह का गार्डन पहले श्रीनगर में देख चुके हैं. हमें अंदाजा नहीं था कि इस तरह का गार्डन यहां भी है. उन्‍होंने कहा कि हमें मिलकर इसका ध्‍यान रखना होगा.

वहीं डिग्री कॉलेज स्टूडेंट नुसरत नईम का कहना है कि यहां बेहद खूबसूरत ट्यूलिप लगाए गए हैं. उन्‍होंने लोगों से अपील की कि वह श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन की तरह यहां के ट्यूलिप का भी आनंद लें. साथ ही छात्रा ने गार्डन को बनाने के लिए जिला विकास उपयुक्त को धन्‍यवाद दिया.

एक अन्‍य स्टूडेंट मोहम्मद रहमान ने कहा कि कश्‍मीर की तरह ही पुंछ में भी ट्यूलिप गार्डन खुलने से वह बेहद खुश हैं.

पुंछ जिला विकास उपायुक्त यासीन मोहम्मद चौधरी ने कहा कि दो साल पहले हमने ट्रायल के तौर पर ट्यूलिप लगाए थे. इसके बाद यहां दो कनाल का ट्यूलिप गार्डन तैयार किया गया. उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा एक जॉगिंग पार्क तैयार किया जा रहा है, हमारी यही कोशिश रहेगी कि जिले के विकास के साथ शुद्ध वातावरण का माहौल बनाया जा सके. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि जिले के अन्‍य पार्कों पर भी काम किया जाएगा.

एमकेएस/