नई दिल्ली, 29 अप्रैल . भाजपा के सांसद, भोजपुरी अभिनेता, गायक और उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने के साथ साक्षात्कार में अपनी चुनावी स्थिति, अपने खिलाफ खड़े कांग्रेस उम्मीदवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अपनी पार्टी का नारा ‘इस बार 400 पार’ पर खुलकर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेगी. हम दिल्ली की सातों की सातों सीटें जीतेंगे.
सवाल :- कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के आने से चुनावी लड़ाई मुश्किल हुई है या आसान?
जवाब :- हम कैंडिडेट से चुनौती नहीं मानते. हम चुनाव को गंभीरता से लड़ते हैं. तीसरा चुनाव लड़ रहा हूं. बहुत लोगों का विश्वास नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों में है. मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास के कामों को बरकरार रखा है. नंद नगरी का फ्लाईओवर आने वाले पांच महीने में तैयार हो जाएगा. ट्रिपल डेकर मेट्रो बन रही है. एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है. जून के सेकंड वीक में उसकी शुरुआत कर देंगे. पहली बार सेंट्रल स्कूल बन रहा है. पहली बार रेलवे स्टेशन बन गया. पहली बार पासपोर्ट कार्यालय बनाया. पहली बार मेट्रो आई है. पहली बार रिवर फ्रंट बन रहा है. 14,600 करोड़ के काम हमने 10 साल में किए हैं और जनता में विकास के कामों को लेकर विश्वास है. आगे भी बहुत कुछ करना है.
सवाल :- कन्हैया कुमार को जेएनयू टुकड़े-टुकड़े गैंग से मदद मिल रही है?
जवाब :- यह तो करेंगे ही. जिसके जैसे साथी, वैसे बराती. मैं बीएचयू में पढ़ा और राष्ट्रवादी लोगों के साथ रहा. जेएनयू में ही बहुत सारे राष्ट्रवादी लोग हैं, जिनसे हमारे संपर्क हैं. वो भी यहां आ रहे हैं. उनके साथ जैसे लोग हैं, वो आ रहे हैं.
सवाल :- सुनीता केजरीवाल दिल्ली में प्रचार कर रही हैं, आप क्या कहना चाहेंगे?
जवाब :- अभी तो दिल्ली वही चला रही हैं. वो बस एक बहाना लेती हैं कि ऐसा संदेश आया है. जेल से तो कोई संदेश नहीं आता है.
सवाल :- अरविंद केजरीवाल को जांच के दौरान जेल में डालने के आरोपों पर क्या कहेंगे?
जवाब :- कोर्ट को कन्विंस करना चाहिए. अरविंद केजरीवाल कितने दिन जेल में रहेंगे या क्यों जेल में गए हैं. ये तो कोर्ट का मामला है. ये भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी का मामला नहीं है. उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, भ्रष्टाचार के पूरे प्रूफ हैं. वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जो साक्ष्य हैं, उसके आधार पर जेल में हैं.
सवाल :- आप और कांग्रेस के कलह पर आपका क्या कहना है?
जवाब :- यह तो होना ही था क्योंकि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को छोड़ दीजिए तो उसके नीचे जो कांग्रेस के लोग हैं, वे कहां जा रहे हैं? मेरा मानना है कि यह गठबंधन बहुत ही बेमेल हुआ है. अब आम आदमी पार्टी-कांग्रेस का गठबंधन किसी को पच नहीं रहा है.
सवाल :- कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को वोट देंगे?
जवाब :- कन्हैया कुमार जैसे लोगों को प्रत्याशी बनाने के बाद और जो कांग्रेस ने मेनिफेस्टो दिया है कि हम लोगों की प्रॉपर्टी की जांच करा करके उसको मुस्लिम लोगों में बराबर-बराबर बांटेंगे, यह तो गृह युद्ध कराने की कोशिश है. दंगे कराने की कोशिश और उनकी साजिश का हिस्सा है, वह हिंदू भी समझ रहे हैं, मुसलमान भी समझ रहे हैं.
सवाल :- कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रही है और आप उन पर मेनिफेस्टो के जरिये तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं?
जवाब :- कोई कहने से थोड़ी है, वो तो लिखा हुआ है. बैंक यह निश्चित करेगा कि उसके बैंक में कितना किसके अकाउंट में पैसा है, कितना किसका गहना है और उसी बैंक में जो मुसलमान लोग होंगे. उन लोगों के अकाउंट में बराबर पैसे बांटे जाए.
सवाल :- मायावती के भतीजे आकाश आनंद, जो बीजेपी की सरकार को आतंकवादी कह रहे हैं, क्या कहेंगे?
जवाब :- उनके बारे में हमको ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं उनके बारे में बेहतर तरीके से वाकिफ नहीं हूं, इसलिए मुझसे ये सवाल में मत पूछिए.
सवाल :- रामलला के दर्शन करने के बाद मन में क्या भाव आते हैं?
जवाब :- आंखों में आंसू आते हैं. हमारी आंखों के सामने सब संभव हो पाया है. जिस देश में, हमारी जिह्वा पर राम नाम आते ही आदमी को न जाने कितनी तरह की परेशानियों, कितने तरह के तनाव से मुक्ति मिलती है. वह राम जी टेंट में पड़े हुए थे. इस देश में कांग्रेस ने न जाने कितने कानून बनाए, कानूनविदों को लगाया कि मंदिर न बन पाए. वह मंदिर आज कमल का बटन दबाने से बनकर तैयार हो गया. मैंने घर में भगवान रामलला की मूर्ति को लगा रखा है. जब उसे देखता हूं तो मुझे बहुत आत्मिक सुख मिलता है. साथ में नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, मैं उनको बहुत श्रद्धा से प्रणाम करता हूं, क्योंकि मनुष्य रूप में हैं. अभी तो कोई और बात कहेंगे तो लोग कुछ और समझेंगे.
पीएम मोदी ने जो काम किया है, राम मंदिर बनाकर, 370 हटाकर, तीन तलाक हटाकर, गांव-गांव में लोगों को इज्जत घर बनाकर, घर-घर में गरीबों को 5 लाख का फ्री इलाज दिलाकर, करोड़ों घरों में नल से जल भिजवाकर. मैं समझता हूं कि आने वाला समय बताएगा कि नरेंद्र मोदी को ईश्वर ने विशेष रूप से भेजा है.
सवाल :- यूपी-बिहार में परिवारवाद की राजनीति पर क्या कहना चाहेंगे?
जवाब :- चाहे वह परिवार अखिलेश यादव का हो, चाहे वह परिवार लालू यादव का हो, इन लोगों के लिए अपने परिवार से बढ़कर कोई है ही नहीं, यही कारण है कि धीरे-धीरे इनका जनाधार घट रहा है. इनके शासन का आधार परिवारवाद और भ्रष्टाचार है. जनता ऐसे लोगों को खारिज कर चुकी है.
सवाल :- 2024 में विकासवाद और परिवारवाद की लड़ाई को कैसे देखते हैं?
जवाब :- देखिए, मेरा मानना है कि यह जो 2024 की लड़ाई है, वह विकासवाद और भ्रष्टाचारवाद के बीच है. यह जो लड़ाई है, वह देश को विकसित भारत बनाने की लड़ाई है. विपक्ष देश को लूटखसोट का केंद्र बनाना चाहती है. पक्का विश्वास रखिए कि देश की जनता यह मानकर चल रही है कि जब वोट का दिन आएगा तो वोट देकर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.
सवाल :- अरविंद केजरीवाल को जबरन जेल में डालने से जुड़े ‘आप’ के आरोपों पर आपका क्या कहना है?
जवाब :- जेल तो उन्हीं के पास है. जेल की व्यवस्था स्टेट गवर्नमेंट की होती है. तिहाड़ का जेल प्रशासन भी आम आदमी पार्टी सरकार के अंतर्गत है. वह हमसे क्यों शिकायत कर रहे हैं, वह खुद देखें और दूसरी बात कि जबरदस्ती कोई किसी को जेल में डाल नहीं सकता. कानून है, संवैधानिक व्यवस्थाएं हैं. जबरदस्ती तो वह कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार भी कर रहे हैं और जेल में जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. संवैधानिक संकट खड़ा है. तीन दिन पहले कोर्ट ने एजुकेशन के नाम पर इतनी लताड़ लगाई है कि इनका सारा शिक्षा का जो पोल खोला था, सब पोल खुल गया. ये लोग झूठ और अनैतिकता की पराकाष्ठा पर हैं. यही कारण है कि दिल्ली की जनता इनका साथ छोड़ चुकी है. दिल्ली की जनता बहुत तकलीफ में है. बुजुर्गों का पेंशन बंद है, गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन रहा है. 10 साल से दिल्ली के तमाम गलियों से लेकर हर जगह गंदा पानी आ रहा है. लोगों को बढ़ी कीमत पर खरीदकर पानी-पीना पड़ रहा है, ऐसे में दिल्ली की जनता बहुत नाराज है. दिल्ली सरकार की सड़क है. हम लोग अगले पांच सालों में इन सड़कों का केंद्रीकरण करेंगे. इनको केंद्र के तहत लेंगे और इन सड़कों और पेयजल व्यवस्था को ठीक करके दिल्ली के लोगों को सुखमय जीवन देंगे.
सवाल :- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रपति शासन लगाने के आरोपों पर क्या कहेंगे?
जवाब :- अब दिल्ली सरकार काम ही नहीं करेगी तो हमें केंद्र सरकार के सहयोग से काम करना पड़ेगा. आप सरकार दिल्ली के पैसों का लूट कर रही है, लेकिन, हम लोग दिल्ली की जनता को राहत देने का काम करेंगे. 2018 में मैं यहां मेट्रो लेकर आया. 2014 तक नहीं आई थी.
सवाल :- क्या दिल्ली में बीजेपी के सात सांसद बनेंगे?
जवाब :- दिल्ली की जनता नरेंद्र मोदी को बहुत प्यार करती है. पहले दिल्ली की जनता ने सोच लिया था कि ऊपर पीएम मोदी, नीचे केजरीवाल, लेकिन, नीचे केजरीवाल को रखने का नुकसान हुआ है. दिल्ली के साथ देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेगी. सातों की सातों सीटें जीतेंगे.
सवाल :- प्रधानमंत्री मोदी हर बार आपकी जिम्मेदारी बढ़ा देते हैं?
जवाब :- जब विश्वास बढ़ता है तो जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. कल तक कुछ लोग थे, जो हमें वोट नहीं देते थे, अब वह भी वोट देंगे. कुछ लोगों का मेरे बारे में सोचना था कि जो मैंने वादा किया है, वह पूरा होगा या नहीं होगा? जब तमाम विकास के काम होने लगे और मेट्रो की सुविधा यहां की जनता को मिल गई, ऐसे में लोगों का वोट नरेंद्र मोदी और मनोज तिवारी को जाएगा.
–
जीकेटी/