नई दिल्ली, 7 जनवरी . दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. सचदेवा ने कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को इस कदर लूटा है कि जनता उनके घोटालों को गिनकर थक जाएगी.”
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 2021-22 की सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए.
सचदेवा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री आतिशी और इनके सांसद संजय सिंह को चुनौती देता हूं कि वह दिल्ली विधानसभा के पटल पर सीएजी रिपोर्ट को रखें और सार्वजनिक बहस करें.
2021-22 की इस सीएजी रिपोर्ट में साफतौर पर लिखा है कि बिना किसी अनुमति के केजरीवाल ने चार योजनाओं पर मूल्य राशि से 31 प्रतिशत ज्यादा पैसा खर्च किया. मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि इस रिपोर्ट में जो सीएजी ने सवाल पूछे, इस पर वह क्या कहना चाहते हैं.
सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि 2021-22 में जब हम लोग कोविड-19 से जूझ रहे थे, तब उस समय केजरीवाल ने चार योजनाओं पर जनता के पैसों को अपने प्रचार के लिए खर्च किया.
बिजनेस ब्लास्टर स्कीम पर आवंटित फंड था 54 करोड़ 8 लाख रुपये. इसके प्रचार के लिए खर्च किए गए 80 करोड़ 2 लाख रुपये. केजरीवाल को बताना चाहिए कि यह पैसे की बर्बादी है या नहीं.
मेंटर योजना के लिए आवंटित फंड एक करोड़ 90 लाख रुपये. इस पर खर्च किए गए 27 करोड़ 90 लाख रुपये.
पराली के धुएं को खत्म करने की योजना पर खर्च करना था 77 लाख रुपये, लेकिन खर्च किए गए 27 करोड़ 89 लाख रुपये.
स्मॉग टॉवर को बनाने में खर्च हुए 20 करोड़ रुपये, जो बंद पड़ा है, उसके प्रचार में 5 करोड़ 88 लाख रुपये खर्च किए गए.
सचदेवा ने दिल्ली सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विधानसभा पटल पर सीएजी रिपोर्ट को नहीं रखा जाता है, तो हम कोर्ट का रुख करेंगे.
–
डीकेएम/केआर