जनता को ‘आप’ की घोटालेबाज सरकार से छुटकारा मिलेगा : दुष्यंत गौतम

नई दिल्ली, 7 जनवरी . भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को से बातचीत के दौरान कहा कि जनता को घोटालेबाज सरकार से छुटकारा मिलेगा.

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा. कहा जा रहा है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी. 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला था. केजरीवाल की पार्टी को 62 सीट पर जीत मिली तो वहीं भाजपा के खाते में 8 सीट आई और कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा की तैयारी पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि इस घड़ी का हम लोगों को इंतजार था. सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि दिल्ली की जनता को भी इस घड़ी का इंतजार था. दिल्ली की यह सरकार घोटालेबाजों की सरकार है. इस सरकार ने जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल किया. जिन पैसों से स्कूल का विकास होना है. इस सरकार के मुखिया ने ‘शीशमहल’ तैयार किया. दिल्ली को 10 सालों के अंदर लूटने का काम किया. मैं समझता हूं कि आज चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद दिल्ली के लोग तैयार हैं. इस घोटालेबाज सरकार की विदाई तय है.

‘आप’ के कई नेता गिरफ्तार हो सकते हैं, चुनाव के बीच केजरीवाल के इस दावे पर भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल ऐसे ही कहते रहते हैं. उनके बयान का कोई मतलब नहीं होता है. वह सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं. झूठ फैलाकर वह भ्रमित करने का काम करते हैं.

एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि हर संवैधानिक संस्था अपनी मर्यादाओं में रहकर काम कर रही है. जिनके मन में डर होता है तो मुंह में कई तरह की बातें आती हैं. उन्हें हार निश्चित नजर आ रही है, हार के बहाने के कारण ढूंढने का काम कर रहे हैं.

डीकेएम/एएस