‘नवकार महामंत्र दिवस’ पर पीएम मोदी की बातों के मुरीद हुए लोग, कहा- 9 संकल्पों को जरूर अपनाएं

नई दिल्ली, 9 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘नवकार महामंत्र’ का जाप किया. उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र सिर्फ मंत्र नहीं है, यह हमारी आस्था का केंद्र है. पीएम मोदी के बयान पर कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण को उत्साहवर्धन करने वाला बताया.

‘नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुईं डॉ. किरण ने से बातचीत में कहा कि मुझे इसमें शामिल होकर बहुत अच्छा लगा है. मैं जैन धर्म के महामंत्र का रोज जाप करती हूं, लेकिन पीएम मोदी ने इसके मतलब को बहुत अच्छे तरीके से समझाया है. पीएम मोदी ने जिन 9 संकल्पों का जिक्र किया है, युवा पीढ़ी को उस ओर ध्यान देना चाहिए. मुझे लगता है कि ये 9 संकल्प विश्व शांति के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

डॉ. पीआर कुचेरिया ने से कहा कि मैं पीएम मोदी से बहुत सालों से परिचित हूं और जैन धर्म के बारे में उन्हें जितना ज्ञान है, उतना ज्ञान तो हमारे साधु-संत और आचार्य को भी नहीं है. उन्होंने जैन सिद्धांतों को अपने जीवन में पूरी तरह से उतार लिया है. इसी कारण वे भारत की सेवा करने के लिए निकले हैं. जैन धर्म में जीने की कला है और जो हर इंसान को चाहिए.

आलोक संकवाल ने बताया, “पीएम मोदी ने आज संदेश दिया कि सभी संप्रदायों में एकता बहुत जरूरी है. साथ ही 9 संकल्पों पर चलने का आह्वान भी किया. मुझे लगता है कि अगर 9 संकल्पों पर चलेंगे तो दुनिया में एकता भी होगी और वातावरण में भी सुधार आएगा.”

‘नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुदित ने कहा कि पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम में मानव कल्याण, विश्व कल्याण और जैन धर्म का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने दुनियाभर के लोगों से जागरूक होने की अपील की. मुझे लगता है कि सभी को उन बातों को फॉलो करना चाहिए.

वहीं, राखी जैन ने पीएम मोदी के बयान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि पीएम मोदी की ‘नवकार महामंत्र’ में रुचि है. उन्होंने आज 9 संकल्पों का जिक्र किया है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए.

महिला कमलेश जैन ने से बात करते हुए कहा, “आज उन्होंने ‘नवकार महामंत्र’ का जाप किया है, जो हमारे लिए खुशी की बात है. पीएम मोदी ने जैन धर्म के 9 संकल्पों का जिक्र किया, जिसका सबको पालन करना चाहिए.”

वहीं, एक अन्य महिला ने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि आज उनके (पीएम मोदी) विचार सुनकर हमें अच्छा लगा. मैं पीएम मोदी को फॉलो करती हूं और चाहती हूं कि उनका आशीर्वाद मुझे भी मिले.

अनु जैन ने बताया कि आज पीएम मोदी का बयान सुनकर ऐसा लगा कि उनके माध्यम से हमारे जैन धर्म के पंच परमेष्ठी भगवान हमें कुछ निर्देश देना चाहते हैं. पीएम मोदी ने आज 9 संकल्पों का जिक्र कर समाज को इसके पालन करने का आह्वान किया. मेरी सभी लोगों से अपील है कि वे इन 9 संकल्पों को अपने जीवन में उतारें.

अनिल शर्मा ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वह सभी धर्मों को सम्मान देते हैं. देश में बहुत बड़े-बड़े विद्वान हैं, लेकिन पीएम मोदी को उनसे अधिक ज्ञान है. वह अहिंसा परमो धर्म को निभाते हुए देश और विश्व को एकता और शांति का संदेश दे रहे हैं.

एफएम/केआर