जापानी पार्क में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने आए लोगों ने कहा, ‘पीएम देशहित में काम कर रहे हैं’

नई दिल्ली, 5 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोहिणी स्थित जापानी पार्क से सुनने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पर परिवर्तन रैली को संबोधित किया जो दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उनकी दूसरी रैली थी.

ने रैली में मौजूद कुछ लोगों से उनकी प्रतिक्रिया ली. पटेल नगर से पीएम मोदी को सुनने आई वीणा झा ने बताया, “पीएम मोदी हमारे लिए भगवान समान हैं. क्योंकि, वह गरीब लोगों के हित में बहुत अच्छी-अच्छी योजनाएं चला रहे हैं. मैं उन्हें देखना चाहती थी. इसलिए मैं अपनी बेटी के साथ यहां पर आई हूं. वह हमारे धर्म की रक्षा करते हैं. महिलाओं के लिए शौचालय बनाया. घर-घर में बिजली की व्यवस्था की है. घर-घर में पानी की सुविधा की गई. डिजिटल इंडिया के माध्यम से आज लोग मोबाइल से ही एक दूसरे को पैसों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. मैं बिहार से आती हूं, हमारे बिहार के लिए पीएम मोदी ने काफी काम किया है.”

ऐसे ही श्रुति झा ने कहा कि पीएम मोदी हमारे लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. वह लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं. देशहित में वह कई कार्य कर रहे हैं.

सड़क पर रेहड़ी लगाने वाले मोहन कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वह देश में रहने वाले गरीबों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं. सड़के अच्छी हुई हैं. रेलवे में काफी सुधार हुआ है.

सुशील तोमर ने कहा, “दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है. मैं आम महिला के तौर पर कहना चाहती हूं कि केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. पीएम मोदी केंद्र में अच्छा काम कर रहे हैं. केजरीवाल लोगों को 2,100 रुपये कैसे देंगे. मोदी जी सोलर पैनल योजना ला रहे हैं. जिससे 80 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी. हमारी बिजली फ्री हो जाएगी. पीएम मोदी ने वीर सावरकर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया है. हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. हम उनके साथ हैं और इस बार दिल्ली में परिवर्तन करेंगे.”

डीकेएम/एएस