अयोध्या, 28 फरवरी . आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने अधीनस्थ 35 मंदिरों को फरमान जारी कर कहा है कि वे सरकारी योजनाओं के लिए पैसे दें. इसका विपक्ष ने जोरदार विरोध किया है. भाजपा ने इस मुद्दे पर विधानसभा से लेकर सड़क तक आवाज उठाने की चेतावनी दी है. देशभर के साधु-संत भी कड़ा विरोध जता रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने वीडियो जारी कर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि जो लोग पहले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को काल्पनिक कहते थे, वे अब अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मंदिरों से दान मांग रहे हैं. ये लोग जो कभी मंदिरों पर सवाल उठाते थे और देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करते थे, अब आर्थिक सुधार के लिए मंदिरों की ओर रुख कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार मंदिरों से पैसा मांग रही है. लेकिन, मदरसों, मस्जिदों और गिरजाघरों से पैसे क्यों नहीं मांग रही है? मंदिरों का जो चढ़ावा आ रहा है वह मंदिर की सेवा पूजा के लिए है.
इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार एक तरफ सनातन का विरोध करती है, हिंदू विरोधी बयान देती है और दूसरी तरफ देवी-देवताओं के मंदिरों से ही पैसा लेकर सरकार की फ्लैगशिप योजना चलाना चाह रही है. सुक्खू सरकार द्वारा मंदिरों से पैसा मांगा जा रहा है, अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि जल्दी से जल्दी पैसा सरकार को भेजा जाए. सरकार के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है. मंदिर और ट्रस्ट के लोगों के साथ आम जनता को भी कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करना चाहिए.
–
डीकेएम/एकेजे