सहरसा, 8 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 साल पहले शुरू की गई ‘पीएम मुद्रा योजना’ लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम कर रही है. लोग इस योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं और दूसरे लोगों को रोजगार के अवसर भी दे रहे हैं. बिहार के सहरसा जिले की रहने वाली मेघा रानी ने पीएम मुद्रा योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया. इस व्यवसाय से उनके जीवन में काफी बदलाव आया है.
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान पीएम मुद्रा योजना की लाभार्थी मेघा रानी ने बताया कि वह शहर में सर्जिकल स्टोर चलाने का काम करती हैं और उन्हें इस व्यवसाय से काफी लाभ हो रहा है. उन्होंने बताया कि मेरे व्यवसाय से मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है. इस बदलाव के लिए मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं, जो बिजनेस शुरू करने के लिए मुद्रा योजना की स्कीम लाए. मेघा रानी ने बताया कि 2020 में उन्होंने पीजी की पढ़ाई पूरी की.
इस दौरान घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इस दौरान मुझे पीएम मोदी की मुद्रा योजना के बारे में जानकारी मिली. स्थानीय बैंक से इस योजना के बारे में जानकारी ली और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया. इस योजना के तहत मुझे 10 लाख रुपये मिले. जिससे मैंने सर्जिकल स्टोर की दुकान खोली. आज मेरे यहां पर 6 लोग काम कर रहे हैं. बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मुझे इस योजना के तहत 10 लाख रुपये मिले. इस तरह मैंने इस योजना का लाभ लेकर 20 लाख रुपये का लोन लिया और अपना व्यवसाय को खड़ा किया. मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं, जिनकी वजह से हम अपना व्यवसाय शुरू कर पाए.
पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि दो वर्ष पहले तक वह अपने बड़े भाई के साथ हार्डवेयर का काम करता था. लेकिन, एक दिन उन्हें मुद्रा योजना के बारे में पता चला. उन्होंने स्थानीय बैंक से इस बारे में जानकारी प्राप्त की. मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन मिला और मैंने अपना व्यवसाय शुरू किया. यह योजना हमारे लिए काफी फायदेमंद रही. पीएम मोदी की यह योजना काफी अच्छी है.
–
डीकेएम/