जयपुर, 4 फरवरी . विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने कैंसर रोगियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और पहल शुरू की हैं, जिससे उनके उपचार और देखभाल को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके. कैंसर मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए राजस्थान सरकार ने भी कैंसर से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए स्टेट इंटीग्रेटेड कैंसर टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स प्रदेश में कैंसर के निदान, जांच, उपचार और रोकथाम के लिए कार्यरत है. साथ ही, राजस्थान सरकार ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ के तहत राज्य के लोगों की कैंसर सहित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज फ्री में करवाती है.
आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञ प्रोफेसर और यूनिट हेड डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने कहा, “राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ चल रही है जो सभी प्रकार के लोगों को कवर करती है. जब कोई परिवार इसमें रजिस्टर्ड हो जाता है, तो उस परिवार के सभी सदस्यों का बीमा हो जाता है. इसके तहत रजिस्टर्ड अस्पतालों में कभी भी इलाज करवाया जा सकता है. यह योजना विभिन्न बीमारियों के पैकेज के साथ आती है, जिसमें लगभग सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज शामिल है. चाहे मरीज कितना भी गरीब हो, वह अपना इलाज बहुत अच्छे तरीके से करवा सकता है, चाहे वह सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में हो.”
उन्होंने आगे कहा, “कैंसर जैसी बीमारियों के लिए, जहां उपचार की लागत बहुत ज्यादा हो सकती है, इस योजना में पेमेंट एक्सटेंशन का प्रावधान है, ताकि अगर पैसा खत्म हो जाए और वाजिब कारण हो, तो मरीज का पूरा इलाज निःशुल्क हो सके. यह योजना मरीजों के लिए एक वरदान है क्योंकि जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, वे सभी इसमें शामिल हैं. अगर किसी के पास कार्ड नहीं है और वह राजस्थान का नागरिक है, तो उसे कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. शुरुआत में एक सौ रुपये जमा करने पर सरकार की तरफ से 850 रुपये मिलते हैं, और रजिस्ट्रेशन के बाद तीन महीनों में यह योजना स्वतः लागू हो जाती है. तब तक के लिए ‘मुख्यमंत्री निरोगी योजना’ है, जिसके अंतर्गत सरकार निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराती है, चाहे मरीज़ के पास कार्ड न हो. यह सुविधा राजस्थान के सभी नागरिकों के लिए है.”
कैंसर से जूझ रहे कई मरीजों ने केंद्र सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. वहीं, केंद्रीय बजट में कुछ जीवन रक्षक कैंसर दवाओं को टैक्स फ्री किए जाने से रोगियों को बड़ी राहत मिली है. मरीजों ने इस फैसले के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी आभार जताया.
एक महिला संतोष बिश्नोई ने कहा, “मेरी जेठानी का इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से आचार्य तुलसी देवी हॉस्पिटल में चल रहा है और इसमें कोई खर्च नहीं हो रहा. मैं प्रधानमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद देती हूं क्योंकि इससे पूरा इलाज मुफ्त हो रहा है. आप भी इस कार्ड का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए अपना कार्ड बनवाएं.”
अस्पताल में अपने पिता का इलाज करवा रहे रोहिताश कुमार ने बताया, “मेरे पिताजी का इलाज बीकानेर के आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा है, जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत हो रहा है. इस योजना के अंतर्गत आम आदमी को 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है. हाल ही के बजट में यह भी घोषित हुआ है कि 36 से अधिक महंगी कैंसर की दवाओं पर टैक्स हटा दिया गया है, जिससे आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी. मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ें ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके. यहां आम लोगों का बहुत अच्छा इलाज हो रहा है और मेरा मानना है कि लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि वे आरोग्य आयुष्मान योजना का उपयोग कर सकें.”
खुद का कैंसर का इलाज करा रही एक महिला ने बताया, “मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है. योजना के तहत मेरा इलाज फ्री चल रहा है. यह योजना बहुत अच्छी है.”
बता दें कि केंद्र सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कैंसर रोगियों को निशुल्क कीमोथेरेपी सहित अन्य आवश्यक उपचार प्रदान किए जाते हैं. आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अंतर्गत कैंसर सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों के लिए गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. इस योजना के तहत मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के खर्च, चिकित्सा सेवाओं और अन्य संबंधित उपचारों के लिए वित्तीय सहायता मिलती है.
–
पीएसएम/एएस