दिल्ली में जनता को डबल इंजन की सरकार चाहिए : कैलाश गहलोत

नई दिल्ली, 15 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान शुरू कर जनता से रूबरू हो रही है. दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत भी सुबह-सुबह जनता से मिले. मिलने के बाद दावा किया कि यहां की जनता अब डबल इंजन की सरकार चाहती है.

जनता से मुलाकात, उनके विचार और अपनी सोच को लेकर उन्होंने से बातचीत की. कैलाश गहलोत ने कहा, “इस बार दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि वह दिल्ली में बदलाव चाहते हैं. दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को दो बार भारी बहुमत से जिताया. अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए.“

आगे बोले, दिल्ली की जनता ने 15 साल कांग्रेस का शासन देखा. 10 साल आम आदमी पार्टी का शासन देखा. मैं रोजाना लोगों के बीच में जा रहा हूं. लोगों के मन में है कि उन्हें इस बार ऐसी सरकार चाहिए जो केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली का विकास कर सके.

एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा, “देश के विकास के लिए अगर कोई पार्टी काम कर रही है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. मैं कहना चाहूंगा कि भाजपा देश की मान और प्रतिष्ठा बढ़ा सकती है.“

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर भाजपा नेता ने कहा, “गठबंधन तो लोकसभा चुनाव के दौरान भी हुआ था. लेकिन, परिणाम क्या निकला. केजरीवाल तो जेल से बाहर आकर लोगों से अपील कर रहे थे कि अगर वह नहीं चाहते कि जेल जाऊं तो इंडी अलायंस के प्रत्याशी को वोट दें. अब विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. उनकी पार्टी सक्षम है.”

डीकेएम/केआर