गढ़वा में झुलसाने वाली गर्मी से परेशान लोग, लू का खतरा बढ़ा

गढ़वा, 2 मई . देश के कई हिस्सों में गर्मी झुलसाने लगी है. तापमान के बढ़ने से गर्म हवा और लू का खतरा बढ़ रहा है और जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में भीषण गर्मी का सितम जारी है.

गढ़वा शहर का तापमान 1 मई को 43 डिग्री दर्ज किया गया, जो 2 मई यानी गुरुवार को भी बरकरार है.

इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग अब ठंडी-ठंडी चीजों का सहारा ले रहे हैं, जिसमें लस्सी, सत्तू, खीरा, तरबूज, ककड़ी या ठंडे पेयजल पदार्थ आदि शामिल हैं. लोग इन सभी चीजों का सेवन कर चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं.

लेकिन शहर के रंका मोड़, जिसे अब घंटा घर के नाम से भी जाना जाता है, गर्मी के चलते सुनसान है. यहां पर फल-जूस बेचने वाले लोगों का कहना हैं कि गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ रहा है.

वहीं, गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने नर्सरी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई को स्थगित कर दिया है.

पीके/