न्याय व्यवस्था पर लोगों को करना चाहिए विश्वास : सांसद दिनेश शर्मा

नई दिल्ली, 28 नवंबर . अजमेर शरीफ दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे वाली हिंदू सेना की याचिका को निचली अदालत ने बुधवार को ही स्वीकार कर लिया था. जिसे लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है. इस बीच भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है कि न्यायालय की
टिप्पणी का सम्मान किया जाना चाहिए.

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने गुरुवार को से खास बातचीत में कहा, “भारत की न्याय व्यवस्था निष्पक्ष है और न्यायालय के किसी भी निर्णय के बारे में कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है. न्यायालय सभी पक्षों की राय जानने के बाद ही अपना कोई फैसला देता है, इसलिए मैं यही कहूंगा कि न्याय व्यवस्था पर लोगों को विश्वास करना चाहिए.”

दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर भी बात की. उन्होंने कहा, “अब यह तो सारे लोग जान रहे हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से जीती है और जाहिर सी बात है कि हारने वाली पार्टी कौन है, ये सब जानते हैं. कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यकों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों से प्रसन्न होकर भारी संख्या में भाजपा को वोट देकर जिताया है. समाजवादी पार्टी की मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर जमानत जब्त हो गई है. क्षेत्र की 65 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी ने हिंदू प्रत्याशी को 1 लाख 40 हजार से भी अधिक वोटों से जिताया है. अब यह बात विपक्ष के गले नहीं उतर रही है.”

उन्होंने आगे कहा, “जाहिर सी बात है कि उत्तर प्रदेश का अल्पसंख्यक जानता है कि उसके हित में भाजपा की सरकार ने किस प्रकार से काम किया है. अब कोई भी आरोप लगा ले, लेकिन अल्पसंख्यक भी सोचने लगा है कि उनका हित किसके साथ है.”

दिल्ली निवासी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वादी विष्णु गुप्ता ने विभिन्न साक्ष्य के आधार पर अजमेर दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा पेश किया था, इस मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई थी. बुधवार को कोर्ट ने वाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 दिसंबर तय की.

एफएम/केआर