छपरा में राहुल गांधी की टिप्पणी पर बोले लोग, छठ महापर्व हमारी आस्था का प्रतीक, अपमान बर्दाश्त नहीं

छपरा, 30 अक्टूबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा ‘छठ महापर्व’ पर दिए गए बयान को लेकर बिहार के छपरा में लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे भारतीय संस्कृति और आस्था का अपमान बताया है. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि उनके आने से कार्यकर्ताओं में उत्‍साह का संचार होता है.

छपरा निवासी किरण भदौरिया ने से बातचीत में कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने अपनी रैली में छठ महापर्व पर जो बातें कहीं, उनसे हम सबका मन गर्व से भर गया. हमें अपने धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए एनडीए को दोबारा सत्ता में लाना चाहिए. अगर हम छठ महापर्व उत्सव मना रहे हैं तो यह हमारे लिए गर्व की बात है. यह एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक पर्व है, जिससे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है, लेकिन राहुल गांधी जैसे लोग इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. जब उन्हें वोट चाहिए होता है तो वे कभी हिंदू, कभी मुस्लिम, कभी ईसाई होने का दिखावा करते हैं. उनका कोई सच्चा धर्म नहीं है.

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने से कहा कि Prime Minister मोदी के इस दौरे ने सारण जिले में नई ऊर्जा भर दी है. जिले की सभी दस विधानसभा सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित है. भाजपा कार्यकर्ता त्रिभुवन तिवारी ने कहा कि Prime Minister मोदी के संबोधन से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है. जनता भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी.

एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि Prime Minister के दौरे से लोगों में जोश है. राहुल गांधी ने छठ महापर्व को लेकर जो बातें कही हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह आस्था के साथ राजनीति का भी अपमान है. छपरा से एनडीए की जीत अब तय है.

मध्‍य प्रदेश से Prime Minister मोदी की रैली में शामिल होने आईं वंदना पटेल ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया, लेकिन विकास नहीं कर पाई. अब बौखलाहट में वे अभद्र भाषा बोल रहे हैं और भारतीय संस्कृति पर सवाल उठा रहे हैं. भगवान सबके लिए समान हैं. Prime Minister मोदी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया, 33 प्रतिशत आरक्षण दिया और बहनों-बेटियों को राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर दिया. बिहार में महागठबंधन पहले ही हार चुका है, अब एनडीए की Government बनना तय है.

एएसएच/डीकेपी