राज्य को यूटी में बदलने के खिलाफ लोगों ने उठाई आवाज : सुरेंद्र कुमार चौधरी

नौशेरा, 8 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर की नौशेरा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार चौधरी ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को करीब 8 हजार वोटों से हराया. जीत दर्ज करने के बाद सुरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रतिक्रिया जाहिर की.

चौधरी ने कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह देखना चाहिए कि जिस व्यक्ति ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को बिगाड़ दिया, आज वही अपनी सीट भी हार गया है. यह आर्टिकल 370 को खत्म करने के खिलाफ एक जनमत संग्रह है. अपने राज्य को यूटी में बदलने के निर्णय के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोगों ने आवाज उठाई है.

उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में उनके प्रदेश अध्यक्ष हार गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष की हार का मतलब है कि आपने जम्मू-कश्मीर के साथ जो अन्याय किया, विशेष दर्जा खत्‍म क‍िया, उसके खिलाफ यह एक जनमत संग्रह है. जम्मू-कश्मीर में हिंदू मतदाताओं की संख्या ज्‍यादा हैं और उन्होंने स्पष्ट रूप से यह दिखाया है कि वे आपके फैसले के खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर अनुच्‍छेद 370 हटाने के निर्णय के खिलाफ है, सिर्फ आपका एक प्रदेश अध्यक्ष ही था, जो हमेशा यह कहता रहा कि यह सही फैसला है. अगर यह सच में सही फैसला होता, तो प्रदेश अध्यक्ष की हार नहीं होती.

इसके पहले 2014 के चुनाव में भी रविंद्र रैना और सुरेंद्र चौधरी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. पिछले चुनाव में रविंद्र रैना ने सुरेंद्र चौधरी को हराया था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में रविंद्र रैना को 37374 और सुरेंद्र चौधरी को 27871 वोट मिले थे.

आपको बताते चलें, जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं, इनमें कश्मीर संभाग में 47 और जम्मू संभाग में 43 विधानसभा सीटें शामिल हैं.

पीएसके/